10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

RJD MLA प्रो. चंद्रशेखर बने बिहार के शिक्षा मंत्री, इससे पूर्व JDU के पास था शिक्षा मंत्रालय

Nitish cabinet expansion: महागठबंधन की सरकार में मधेपुरा से राजद विधायक प्रो. चंद्रशेखर ने दूसरी बार मंत्री पद की शपथ ली. इस बार प्रो. चंद्रशेखर को शिक्षा मंत्री बनाया गया है. जबकि 2015 में महागठबंधन-1 की सरकार में प्रो. चंद्रशेखर आपदा मंत्री बनाए गए थे. पढ़े प्रो. चंद्रशेखर का पूरा प्रोफाइल

नतीश कुमार व तेजस्वी यादव की महागठबंधन की सरकार में मधेपुरा से राजद विधायक प्रो. चंद्रशेखर ने दूसरी बार मंत्री पद की शपथ ली. इस बार प्रो. चंद्रशेखर को शिक्षा मंत्री बनाया गया है. जबकि 2015 में महागठबंधन-1 की सरकार में प्रो. चंद्रशेखर आपदा मंत्री बनाए गए थे. बता दें कि राजद नेता प्रो. चंद्रशेखर ने मधेपुरा से लगातार तीसरी बार जीत दर्ज करने वाले विधायक प्रो. चंद्रशेखर को शिक्षा मंत्री बनाए जाने पर महागठबंधन व राजद कार्यकताओं के साथ मधेपुरा में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है.

आंकड़ों पर डाले एक नजर…

2010 में पहली बार विधायक प्रो. चंद्रशेखर

गौरतलब है कि राजद विधायक साल 2010 में पहली बार विधायक चुने गए थे. उन्होंने उस दौरान जदयू प्रत्याशी रहे रमेंद्र कुमार रवि को 11 हजार से अधिक मतों से हराया था. दूसरी बार उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी विजय कुमार विमल को 37 हजार से अधिक मतों से पराजित किया था. जबकि 2020 में प्रो. चंद्रशेखर ने जाप सुप्रीमों पप्पू यादव व जदयू प्रवक्ता निखिल मंडल को लगभग 15 हजार मतों से हराया था. मधेपुरा सीट से चुनाव जीतकर आए चंद्रशेखर पर चुनावी हलफनामे के मुताबिक कोई आपराधिक केस दर्ज नहीं है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel