नवादा न्यूज : मेसकौर पंचायत में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं के उत्थान पर चर्चा
मेसकौर.
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रखंड की मेसकौर पंचायत में विशेष ग्रामसभा का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता मुखिया रामानंद यादव ने की. इसमें महिला सशक्तीकरण, लैंगिक भेदभाव, दहेज उन्मूलन, बाल विवाह रोकथाम समेत अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई. साथ ही सरकार की ओर से नारी सशक्तीकरण से जुड़ी योजनाओं की जानकारी आमजनों को दी गयी.महिला सशक्तीकरण और योजनाओं पर चर्चा
ग्रामसभा में स्थानीय स्वशासन में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी और उनके उत्थान से जुड़े विषयों पर मंथन हुआ. इस दौरान पंचायतों की ओर से महिला उत्पीड़न की रोकथाम, मद्य निषेध, दहेज उन्मूलन, बाल विवाह पर रोक जैसे मुद्दों पर चर्चा की गयी. इसके अलावा सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक और सांस्कृतिक क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया. सरकार की मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना, ग्रामीण गली-नाली पक्कीकरण योजना, जल-जीवन-हरियाली योजना जैसी योजनाओं में महिलाओं की भूमिका पर विशेष ध्यान दिया गया. बीडीओ पंकज कुमार ने बताया कि पंचायती राज मंत्रालय भारत सरकार ने प्रत्येक जिले में एक ग्राम पंचायत को आदर्श महिला हितैषी ग्राम पंचायत के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया गया है. इस पहल के तहत दिनांक पांच मार्च को पंचायती राज विभाग बिहार पटना की ओर से राज्य स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. विशेष ग्रामसभा में पंचायतों के जनप्रतिनिधि और पंचायत सचिवों ने भाग लिया और समाज की अंतिम पंक्ति में खड़ी महिलाओं के उत्थान के लिए योजना निर्माण के लिए प्रेरित किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है