नवादा कार्यालय. मंगलवार को होमगार्ड बहाली के तहत महिला अभ्यर्थियों के फिजिकल टेस्ट कराया गया. आइटीआइ नवादा परिसर में होने वाले फिजिकल टेस्ट के दौरान ऊंचाई माप में छंटनी के बाद कुछ महिला अभ्यर्थियों व अन्य अज्ञात व्यक्तियों ने आइटीआइ के प्रवेश द्वार के पास रोड को जाम कर दिया. जिला प्रशासन की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया कि रोड जाम में लगभग 8-10 महिला अभ्यर्थी व 15-20 अज्ञात पुरुष शामिल थे, जो अपने एडमिट कार्ड लहराते हुए शारीरिक मापदंडों में गड़बडी का आरोप लगाते हुए सड़क पर प्रदर्शन कर रहे थे. प्रशासन द्वारा शांतिपूर्वक समझाने-बुझाने का बार-बार प्रयास किया गया, किंतु प्रदर्शनकारी उत्तेजित हो गये और पुलिस प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करने लगे. इस घटना के कारण यातायात बाधित हुआ और कई एंबुलेंस भी प्रभावित हुईं. पुलिस ने विधि व्यवस्था के लिए गंभीर चुनौती मानते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए जाम हटाया गया. विधि-व्यवस्था बहाल करते हुए दो लड़की अभ्यर्थी को नामजद बनाते हुए अन्य अज्ञात महिला, पुरुषों के विरुद्ध महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है. री-हाइट मापन के लिए लिया आवेदन जिला प्रशासन ने आम जन व अभ्यर्थियों को पूर्व में भी अवगत कराया कि यदि किसी अभ्यर्थी को जांच प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की असंतुष्टि हो, तो वह अपीलीय-सह-शिकायत कोषांग में अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. इसी क्रम में 10 जून 2025 को अपीलीय-सह-शिकायत कोषांग में कुल 19 आवेदन री-हाइट मापन के लिए प्राप्त हुए. सभी आवेदनों पर नियमानुसार कार्रवाई करते हुए संबंधित अभ्यर्थियों का पुनः ऊंचाई मापन कराया गया. री-हाइट प्रक्रिया के उपरांत यह स्पष्ट हुआ कि कोई भी अभ्यर्थी निर्धारित मानकों पर खरा नहीं उतर सका, अतः कोई चयन योग्य नहीं पाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है