मोबाइल ऑफ होते ही महिला को साइबर अपराध का अहसास
प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय.
नगर थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला सुधा कुमारी साइबर ठगी का शिकार हो गयी है. खुद को पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) की मुंबई मुख्य शाखा का अधिकारी बताकर ठगों ने महिला से करीब एक लाख 99 हजार 98 रुपये उड़ा लिये. ठगी की वारदात सुनियोजित तरीके से फोन कॉल के जरिये हुई. पीड़िता ने साइबर थाना नवादा में लिखित आवेदन देकर बताया कि उसे एक अज्ञात कॉल आया. कॉल करने वाला खुद को राजेश रस्तोगी, पीएनबी मेन ब्रांच मुंबई का कर्मचारी बताते हुए बोला कि उसके नाम पर मेट लाइफ इंश्योरेंस में एक लाख 20 हजार रुपये बकाया ड्यूज है. उसने भरोसा दिलाया कि यदि तत्काल भुगतान नहीं किया गया, तो खाता ब्लॉक कर दिया जायेगा और कानूनी कार्रवाई हो सकती है. डर और भ्रम में आयी महिला ने बताये गये बैंक खाते में दो बार 99,999 रुपये ट्रांसफर कर दिये. कुल राशि 1,99,998 रुपये भेजने के बाद कॉल करने वाले का नंबर बंद हो गया. इसके बाद महिला को ठगी का अहसास हुआ. उसने साइबर सेल के टोल फ्री नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज करायी. इसके बाद पीड़िता नवादा साइबर थाना पहुंची और पूरी घटना का ब्योरा लिखित रूप में दिया. साइबर थाना पुलिस ने आवेदन के आधार पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बढ़ते साइबर अपराधों के बीच यह घटना एक बार फिर चेतावनी देती है कि बैंक से जुड़े किसी भी कॉल पर व्यक्तिगत व वित्तीय जानकारी साझा न करें और किसी भी संदिग्ध ट्रांजेक्शन से पहले संबंधित बैंक से प्रत्यक्ष संपर्क करें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

