बकसोती गांव की घटना प्रतिनिधि, गोविंदपुर. थाली थाना क्षेत्र के बकसोती गांव में शुक्रवार की सुबह जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गयी. इस घटना में एक वृद्ध महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. स्थानीय लोगों की मदद से गोविंदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए नवादा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घायल महिला की पहचान बकसोती निवासी स्वर्गीय नियाजउद्दीन की 75 वर्षीय पत्नी आबदा बेगम के रूप में हुई है. घायल महिला आबदा बेगम ने बताया कि शुक्रवार की सुबह उसके देवर मोहम्मद वाजिद हुसैन, उनकी पत्नी मरियम खातून व पुत्र मोहम्मद सद्दाम हुसैन ने जमीन विवाद को लेकर अचानक घर पर धावा बोल दिया और लाठी-डंडे व लोहे के रॉड से हमला कर दिया और दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. हमले में उनके सिर पर गंभीर चोट आयी है. साथ ही हाथ, छाती, कमर और पीठ पर भी गंभीर घाव हो गया है. महिला ने आरोप लगाया कि मारपीट के दौरान उनकी पुत्री के साथ भी दुर्व्यवहार किया गया. उसके कपड़े फाड़ दिये गये, जिससे वह सदमे की स्थिति में है. महिला के पुत्र ने बताया कि पिता के निधन के बाद से ही उनका चाचा जमीन-जायदाद पर कब्जा करने की कोशिश कर रहा है. कोलकाता में स्थित कई दुकानों को बेचने के बाद अब बकसोती स्थित पैतृक संपत्ति को भी हड़पना चाहता है. परिवार के अनुसार, अभी तक भाइयों के बीच विधिवत बंटवारा नहीं हुआ है. पिता के हिस्से की जमीन बेचने के बाद अब मां के हिस्से पर भी कब्जा करने की नीयत से यह हमला किया गया है. गोविंदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉ. कुमार गौरव ने बताया कि महिला के कान, सिर एवं शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें हैं. थाली थानाध्यक्ष विकास चंद्र यादव ने बताया कि मामला जमीन विवाद का है. घायल महिला को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है. पीड़ित पक्ष से आवेदन प्राप्त होने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

