गोविंदपुर में विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस सतर्क प्रतिनिधि, गोविंदपुर. बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होते ही गोविंदपुर थाना की पुलिस पूरी तरह सतर्क हो गयी है. इसी कड़ी में बुधवार की सुबह झारखंड की सीमा से सटे दर्शन नाला के समीप गहन वाहन जांच अभियान चलाया गया. यह जांच अभियान गोविंदपुर थाना अध्यक्ष विजय कुमार के निर्देश पर एएसआइ रूपेश कुमार पासवान के नेतृत्व में चलाया गया. जानकारी के अनुसार, अभियान सुबह 6:00 बजे से लेकर 9:00 बजे तक लगातार चला रहा. इस दौरान झारखंड की दिशा से आने-जाने वाले सभी वाहनों की बारीकी से तलाशी ली गयी. पुलिस टीम ने विशेष रूप से शराब, अवैध नकदी राशि, हथियार, नशीले पदार्थ और आपत्तिजनक सामग्री की जांच पर ध्यान केंद्रित किया. एएसआइ रूपेश कुमार पासवान ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर थाना क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जा रहा है, ताकि किसी भी तरह की अवैध गतिविधियों पर पूरी तरह से रोक लगायी जा सके. उन्होंने कहा कि इस तरह के वाहन जांच अभियान आगे भी निरंतर चलाये जायेंगे. वाहन जांच के दौरान पुलिस की सक्रियता से आम लोगों में सुरक्षा का भरोसा देखने को मिला. वहीं, कई वाहन चालकों ने भी प्रशासन के इस कदम की सराहना की और कहा कि ऐसे अभियान से चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने में मदद मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

