29.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लेखन कौशल को सरलतम और प्रभावी तरीके से बच्चों तक पहुंचाना जरूरी

NAWADA NEWS.जिला सशक्तीकरण कार्यक्रम के तहत सरल एवं स्पष्ट लेखन कौशल विकास के लिए शिक्षकों में सरल शिक्षण प्रणाली का संवर्धन विषय पर आधारित दो दिवसीय गैर-आवासीय कार्यशाला का आयोजन किया गया.

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में लेखन कौशल विकास पर दो दिवसीय कार्यशाला संपन्न

प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय

जिला सशक्तीकरण कार्यक्रम के तहत सरल एवं स्पष्ट लेखन कौशल विकास के लिए शिक्षकों में सरल शिक्षण प्रणाली का संवर्धन विषय पर आधारित दो दिवसीय गैर-आवासीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. यह आयोजन 11 व 12 जुलाई को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में हुआ. कार्यशाला का उद्देश्य शिक्षकों के लिए एक ऐसा माइक्रो इंप्रूवमेंट प्रोजेक्ट विकसित करना था, जिसके माध्यम से कक्षा शिक्षण में लेखन कौशल को सरलतम और प्रभावी तरीके से बच्चों तक पहुंचाया जा सके. कार्यशाला में स्पष्ट किया गया कि शैक्षणिक संसाधनों के निर्माण के दौरान शिक्षक कैसे लेखन कौशल को कक्षा में व्यवहारिक रूप से क्रियान्वित कर सकते हैं. कार्यशाला में जिला के विभिन्न प्रखंडों से आये शिक्षकों ने अपने अनुभव साझा किये., जिसके आधार पर इस प्रोजेक्ट की रूपरेखा तैयार की जा रही है. तैयार प्रोजेक्ट को सहभागी शिक्षक अपने विद्यालयों में क्रियान्वित करेंगे और वे प्रोजेक्ट से संबंधित साक्ष्य अपलोड करेंगे. जिसके आधार पर यह आकलन किया जायेगा कि शिक्षक अपनी भूमिका के प्रति कितने जागरूक हैं. संस्थान के प्राचार्य डॉ. विनय कुमार सिंह चौधरी, व्याख्याता राकेश कुमार व डॉ. नीतीश रंजन ने कार्यशाला में मार्गदर्शन दिया. शिक्षक आलोक प्रिय, गणेश कुमार सिंह, अभिजीत आनंद, सौरव कुमार निराला, माधुरी कुमारी, राज गुप्ता, शीतल, प्रियंका कुमारी व भूषण कुमार ने भी अपने अनुभवों व सुझावों से प्रोजेक्ट के निर्माण को समृद्ध किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

विराट कोहली और रोहित शर्मा

क्या आपको लगता है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा को वनडे क्रिकेट से अभी संन्यास लेना चाहिए?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel