20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सड़क पर डंप बालू व गिट्टी से लोगों को आवागमन में हो रही परेशानी

NAWADA NEWS.मेसकौर प्रखंड के विभिन्न गांवों को जोड़ने के लिए नये और पुराने सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है. लेकिन, इसके लिए मंगाये गये गिट्टी, बालू व ईंट पक्की सड़क पर ही गिरा दिया गया है.

मेसकौर में सड़क के बीचों-बीच गिरा दी गयी है विनिर्माण सामग्री

प्रतिनिधि, मेसकौर

मेसकौर प्रखंड के विभिन्न गांवों को जोड़ने के लिए नये और पुराने सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है. लेकिन, इसके लिए मंगाये गये गिट्टी, बालू व ईंट पक्की सड़क पर ही गिरा दिया गया है. प्राय: सभी जगह बन रहे सड़कों पर यही स्थिति बनी हुई है.जिससे सड़क संकरी हो गयी है. ऐसे में लोगों को इन रास्तों से आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जबकि कई बार वाहन चालक गिरकर घायल भी चुके हैं. दरअसल विभिन्न गावों में निजी आवास के अलावा सरकारी स्तर पर भी सड़क, नाली, भवन आदि का निर्माण किया जा रहा है. वहीं मेसकौर प्रखंड में इस समय दर्जन भर नये पुराने सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है. इसके लिए सड़क के बीचों-बीच विनिर्माण सामग्री रख दी गयी है, जिस कारण आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है. खासकर स्कूली बच्चों को हादसे का भय बना रहता है. जिसे देखते हुए स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अविलंब कार्रवाई की मांग की है. ताकि सड़क से इन सामग्रियों को साइड का सड़क को साफ रखा जाए, जिससे लोगों को आवागमन में होने वाली परेशानी से राहत मिले.बताते चलें कि प्रशासन ने आदेश जारी किया था कि शहर हो या गांव की सड़कों पर गिट्टी, बालू एवं अन्य सामान रखकर अनावश्यक अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कि जायेगी. साथ ही सड़क पर रखा सामान भी जब्त किया जायेगा. वहीं दूसरी ओर लिंक पथ निर्माण सामग्री को ठीकेदारों ने नियमों की अनदेखी कर सड़क पर ही रख दिया. इसके कारण मेसकौर प्रखंड की सड़के अतिक्रमण व जाम की समस्याओं से ग्रस्त है.

क्या कहते हैं अधिकारी

सामान जब्त कर कार्रवाई की जायेगी. रोड पर निर्माण सामाग्री गिरे रहने से दुर्घटना का भी खतरा बना रहता है.

अभिनव राज,सीओ, मेसकौर B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel