19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिव्यांग बच्चों में जागरूकता फैलाने के लिए शिक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण

NAWADA NEWS.मेसकौर प्रखंड के बीआरसी में हो रहे तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण शनिवार को समाप्त हुआ. बता दें कि दिव्यांग बच्चों के लिए सरकार के द्वारा उपलब्ध करायी जाने वाली सुविधा की जानकारी को लेकर शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा था.

प्रतिनिधि, मेसकौर मेसकौर प्रखंड के बीआरसी में हो रहे तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण शनिवार को समाप्त हुआ. बता दें कि दिव्यांग बच्चों के लिए सरकार के द्वारा उपलब्ध करायी जाने वाली सुविधा की जानकारी को लेकर शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा था. समावेशी शिक्षा को बेहतर बनाने व जागरूकता फैलाने को लेकर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी संजय जायसवाल ने दीप जलाकर किया. इस गैर आवासीय शिविर में प्रखंड के 40 शिक्षक भाग ले रहे थे. ट्रेनर रवि कुमार और नवलेश कुमार ने बताया कि विशेषकर दिव्यांग छात्रों के लिए एक सहायक और समावेशी शैक्षिक वातावरण बनाने के साथ दिव्यांग बच्चों को समान शैक्षिक अवसर मुहैया कराया जायेगा. इसके साथ उन्हें पेंशन और सहायक सामग्री सहित अन्य लाभ कैसे मिलेगा, इसकी विस्तृत जानकारी दी गयी. इस संबंध में बीइओ संजय जायसवाल ने कहा कि दिव्यांगता अभिशाप नहीं रहा है. वह भी समान्य बच्चों की तरह शिक्षा ग्रहण कर आगे बढ़ सकते है. ऐसे बच्चों के दिव्यांगता को अवसर में बदला जा सकता है. मौके पर शिक्षक तौकीर आलम, अशोक कुमार सुखदेव शर्मा, संगीता कुमारी,बच्ची देवी सहित सभी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel