26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Nawada News : गोलीबारी के मामले में दो और अभियुक्त गिरफ्तार

Nawada News : जमीन के विवाद को लेकर हुआ था विवाद

गोविंदपुर. थाना क्षेत्र के जफरा गांव में जमीन के विवाद में हुई गोलीबारी के मामले में दो और अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया है. अपर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार पासवान ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि जफरा गांव में हुई गोली कांड के दो नामजद अभियुक्त पवन कुमार व पंकज कुमार गोविंदपुर चौक पर घूम रहे हैं. सूचना मिलते ही दोनों को धर दबोचा गया. गोली कांड में छह लोगों को अभियुक्त बनाया गया है. इसमें पवन कुमार व पंकज कुमार के अलावा इनके पिता रामधनी यादव को भी घटना के दिन ही गिरफ्तार कर लिया गया था. बाकी बचे तीन अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी अभियान चला रही है. जल्द ही बचे तीनों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. गौरतलब हो की 24 फरवरी सोमवार की सुबह जफरा गांव में पूर्व से चली आ रही जमीन के विवाद में गोली चली थी. सूचना पर एएसआइ सुधीर कुमार तिवारी व आजाद सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर गये थे. पुलिस ने एक खोखा भी बरामद किया था. जमीन के विवाद में जफरा गांव के मुखलाल यादव के पुत्र प्रकाश यादव व स्वर्गीय लोटन यादव के पुत्र रामधनी यादव के बीच झगड़ा हुआ था. प्रकाश यादव के पुत्र अवधेश यादव को रामधनी यादव के पुत्र पवन कुमार, पंकज कुमार, सरवन कुमार, सिंटू कुमार व दामाद फोटो कुमार सभी ने मिलकर मारपीट कर घायल कर दिया था. ग्रामीणों ने जब पकड़ने का प्रयास किया गया, तो अपना बचाव करते हुए फायरिंग करते हुए बधार की ओर भाग निकले थे. ग्रामीण व पुलिस के सहयोग से तलाशी के क्रम में बधार से एक खोखा बरामद की गयी थी. जख्मी अवधेश यादव के पिता प्रकाश यादव के द्वारा घटना से संबंधित गोविंदपुर थाने में आवेदन दिया था. आवेदन में छह लोगों को अभियुक्त बनाया गया था. इसमें रामधनी यादव को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था. शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चलायी जा रही थी. इसमें बुधवार को दो और अभियुक्त की गिरफ्तारी हो चुकी है. अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें