15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मधेपुर गांव में आधी रात चोरों का ‘बैटरी मिशन’

छह वाहनों से 10 बैटरियां चुरा ले भागे चोर

छह वाहनों से 10 बैटरियां चुरा ले भागे चोर

प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय.

जिले के काशीचक थाना क्षेत्र के मधेपुर गांव से एक हैरान कर देने वाली चोरी की घटना सामने आयी है. यहां चोरों ने गाड़ियों को नहीं, बल्कि उनकी बैटरियों को निशाना बनाया है. एक-दो नहीं, पूरे छह वाहनों से 10 बैटरियां चुरा ली गयी हैं, जिससे पूरे गांव में हड़कंप मच गया है. घटना की शुरुआत तब सामने आयी, जब मधेपुर निवासी जितेंद्र कुमार अपने घर के सामने रोज की तरह टोटो खड़ा कर सोने चले गये. सुबह उठे, तो देखा कि टोटो गायब है. घबराकर आसपास खोजबीन शुरू की, तो गांव के बाहर मुहाने पर सड़क किनारे लावारिस हालत में टोटो मिला. लेकिन, टोटो के पास जाकर मंजर दिखा, तो वह और भी चौंकाने वाला था. टोटो में लगी चारों बैटरियां गायब थीं. जितेंद्र कुमार जब काशीचक थाना में शिकायत दर्ज कराने पहुंचे, तो पता चला कि वह अकेले इस वारदात के शिकार नहीं हैं. गांव के और भी कई वाहन मालिकों ने बैटरी चोरी की शिकायत दर्ज करायी थी. गांव में इस वारदात के बाद खौफ और गुस्से का माहौल है. ग्रामीणों ने बताया कि इस तरह का सुनियोजित ‘बैटरी चोरी गैंग’ पहली बार सक्रिय हुआ है, जो पूरी तैयारी के साथ आये और एक ही रात में छह वाहनों को निशाना बनाया है.

क्या कहते हैं थानेदार

थानाध्यक्ष बसंत कुमार ने बताया कि मामले की प्राथमिकता के आधार पर जांच की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और ह्यूमन इंटेलिजेंस तथा तकनीकी इनपुट के आधार पर अपराधियों की तलाश की जा रही है. उन्होंने दावा किया कि बहुत जल्द गैंग को सलाखों के पीछे डाल दिया जायेगा. काशीचक पुलिस के लिए यह चुनौती बन चुकी है कि कैसे ऐसे शातिर चोरों को पकड़ा जाये, जो गांव के भीतर घुसकर वाहन खोलते हैं और किसी को कानों-कान खबर तक नहीं लगती है.

पुलिस को मिले सामूहिक आवेदन के अनुसार

– मनीष कुमार के हार्वेस्टर और ट्रैक्टर से तीन बैटरियों की चोरी

– भूपेंद्र कुमार के ट्रैक्टर से एक बैटरी की चोरी

– दिलीप कुमार और जितेंद्र कुमार के टेंपू से एक-एक बैटरी की चोरी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel