19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हर घर तक पहुंचेगा अधिकार योजना का लाभ : एजाज अली

NAWADA NEWS.महामंत्री सह मंत्री भारत जोड़ो यात्रा और कांग्रेस प्रवक्ता एजाज अली मुन्ना ने कहा कि जिले के सभी घरों तक अधिकार योजना का लाभ पहुंचाया जायेगा. इसके लिए कांग्रेस कार्यकर्ता घर-घर जाकर महिलाओं, पुरुषों और युवाओं को इस योजना की जानकारी दे रहे हैं.

एक सितंबर को पटना के गांधी मैदान में होगी रैली

प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय

महामंत्री सह मंत्री भारत जोड़ो यात्रा और कांग्रेस प्रवक्ता एजाज अली मुन्ना ने कहा कि जिले के सभी घरों तक अधिकार योजना का लाभ पहुंचाया जायेगा. इसके लिए कांग्रेस कार्यकर्ता घर-घर जाकर महिलाओं, पुरुषों और युवाओं को इस योजना की जानकारी दे रहे हैं. उन्होंने बताया कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी का संदेश है कि अधिकार योजना का लाभ हर गरीब परिवार तक पहुंचे. इसके तहत दो लाख रुपये तक उद्योग लगाने के लिए सहायता, सरकारी व निजी अस्पताल में ढाई लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज, जांच और सर्जरी नि:शुल्क, मां-बहन मान योजना के तहत 2500 रुपये प्रतिमाह, विधवा, दिव्यांगजन और वृद्धों को 1500 रुपये प्रतिमाह पेंशन, आठवीं से बारहवीं की छात्राओं के लिए मुफ्त टैबलेट और कंप्यूटर, भूमिहीन परिवारों को तीन से पांच डिसमिल जमीन और हर परिवार को 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने का प्रावधान है. एजाज अली मुन्ना ने कहा कि राहुल गांधी अपने वादों को निभाते हैं. जैसा कि झारखंड,कर्नाटक,तेलंगाना और हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकारों ने किया है. इन राज्यों में लोग योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी पदयात्रा के दौरान मोटरसाइकिल और चारपहिया वाहन से आम जनता से मिलकर भाजपा सरकार की नीतियों की पोल खोल रहे हैं. इसी कड़ी में एक सितंबर को पटना के गांधी मैदान में रैली आयोजित की जायेगी. जिसमें महागठबंधन के कई शीर्ष नेता मौजूद रहेंगे. रैली में राहुल गांधी के हाथों को मजबूत करने का संकल्प लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel