नवादा कार्यालय. जिले के नगर थाना क्षेत्र स्थित शहर के हृदयस्थली प्रजातंत्र चौक पर एक युवक को कुछ लोगों ने घेर लिया और मारपीट पर उतारू हो गया. युवक को पकड़ कर रखे लोगों का आरोप था कि युवक जालसाज है, जो शहर के कई लोगों को झांसा देकर करीब 40 लाख रुपये ठग लिया है. बीच बचाव में उतरे ग्रामीणों की सलाह पर लोगों ने नगर थाना पहुंच कर युवक को सौंप दिया. वहीं, आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. शिकायतकर्ताओं द्वारा दिये आवेदन के मुताबिक आरोपित युवक सचिन कुमार, बैंक ऑफ बड़ौदा के पास एक लेखपाल के पास बतौर स्टाप कार्य करता था. जहां जीएसटी संबंधित कार्य कराने पहुंचे पीड़ित राजेश साव, अनिल कुमार गुप्ता, रूपेश कुमार, बिरेंद्र कुमार आदि व्यवसायियों को झांसा देते हुए बताया गया कि ऑलिव लाइफ में पैसा निवेश करें और डेढ़ प्रतिशत प्रत्येक दिन इनकम प्राप्त करें. इसके बाद व्यवसायी वर्ग के कई लोगों ने लाखों रुपये ऑलिव लाइफ में निवेश करने के लिए आरोपित युवक सचिन कुमार को लाखों रुपये नकद दे दिया. लाखों रुपये समेटने के बाद आरोपित युवक अचानक गायब हो गया. कार्यालय आना जाना छोड़ दिया. अचानक प्रजातंत्र चौक पर युवक को देख व्यवसायी वर्ग के पीड़ित लोगों ने युवक को घेर कर पकड़ लिया और नगर थाने की पुलिस को सौंप दिया. इसके बाद नगर थाना की पुलिस ने आरोपित युवक के विरुद्ध जालसाजी और धोखाधड़ी करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

