नारदीगंज.
प्रखंड कार्यालय परिसर नारदीगंज से सोमवार को मतदाता जागरूकता रथ निकाली गयी. बीडीओ सोनिया ढनढननिया ने हरी झंडी दिखाकर रथ को रवाना किया. यह जागरूकता रथ नारदीगंज प्रखंड की विभिन्न पंचायतों के टोला व गांव में जायेगी और मतदाताओं को वोट की महत्ता के प्रति जागरूक करेगी. बताया गया कि इस प्रखंड में 11 पंचायत है. जागरूकता रथ को बारी-ृबारी से सभी पंचायतों के प्रत्येक गांवों और टोलों में जाकर लोगों को मताधिकार का बारे में जागरूक करना है. मौके पर पीओ नीतीश कुमार, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी रामसागर पाल, बीइओ दीपक सक्सेना, प्रधान लिपिक दीपक कुमार, नाजिर संटू कुमार, मास्टर ट्रेनर सह बीएलओ अवधेश कुमार, जदयू प्रखंड अध्यक्ष जयराम प्रसाद कुशवाहा, समेत अन्य जनप्रतिनिधी, अधिकारी व बीएलओ शामिल रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

