नारदीगंज.
समावेशी शिक्षा अंतर्गत शिक्षकों का तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण गुरुवार को संपन्न हो गया. यह प्रशिक्षण इंटर विद्यालय नारदीगंज में प्रखंड के विभिन्न प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में कार्यरत 40 शिक्षकों को दिया गया. प्रशिक्षण के बाद समावेशी शिक्षक सह बीआरपी आनंद कुमार, प्रखंड लेखापाल संजीव रंजन, नीतू कुमारी ने सभी शिक्षकों को प्रमाणपत्र उपलब्ध कराया. प्रशिक्षक के रूप में समावेशी शिक्षक सह बीआरपी आनंद कुमार व नीतू कुमारी ने 21 प्रकार के दिव्यांगों के बारें में विस्तृत जानकारी दी. विद्यालय में अध्ययनरत दिव्यांग की पहचान करना है. उसे पढ़ाना है, ताकि विद्यालय में ठहराव हो सके. उन सभी दिव्यांगों को सरकारी लाभ, भत्ता की जानकारी दी जायेगी. मौके पर एमडीएम प्रभारी सुभाष कुमार, शिक्षक राजेश कुमार, अंजनी कुमारी, बिनोद कुमार, असफाक, रूपा कुमारी, संगीता कुमारी समेत अन्य शिक्षक प्रशिक्षण में भाग लिए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

