10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्वतंत्रता दिवस पर शहीद चंदन सिंह की प्रतिमा का हुआ अनावरण

NAWADA NEWS.21 दिसंबर 2023 को जम्मू-कश्मीर के पूंछ में आतंकी हमले में शहीद हुए चंदन सिंह की आदमकद प्रतिमा का अनावरण स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वारिसलीगंज विधायक अरुणा देवी की अगुवाई में किया गया.

प्रतिनिधि, वारिसलीगंज

21 दिसंबर 2023 को जम्मू-कश्मीर के पूंछ में आतंकी हमले में शहीद हुए चंदन सिंह की आदमकद प्रतिमा का अनावरण स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वारिसलीगंज विधायक अरुणा देवी की अगुवाई में किया गया. नवादा सांसद विवेक ठाकुर, बिहार सरकार के नगर विकास मंत्री जीवेश मिश्रा, जदयू के प्रवक्ता सह विधान पार्षद नीरज कुमार व एमएलसी अशोक यादव के संयुक्त उपस्थिति में वारसलीगंज बाइपास स्थित मोड़ के नजदीक प्रतिमा का अनावरण कर, इसे चंदन सिंह चौक नाम दिया गया. इससे पूर्व आयोजित कार्यक्रम में अतिथि सांसद विवेक ठाकुर ने कहा कि शहीदों की कोई जाति नहीं होती है. यह गर्व का विषय है कि वारिसलीगंज के नारेमुरार गांव में पैदा हुए चंदन को पूरा देश नमन करते हुए गौरवान्वित महसूस कर रहा है. बिहार सरकार के नगर विकास मंत्री जीवेश मिश्रा ने वारिसलीगंज में शहीद चंदन सिंह पार्क बनाये जाने की घोषणा की. उन्होंने मौके से ही नगर परिषद वारिसलीगंज के कार्यपालक अधिकारी को जमीन की तलाश कर इस दिशा में अग्रतर कार्रवाई किए जाने की घोषणा की. मौके पर गायक गुंजन सिंह, अखिलेश सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष पुष्पा देवी, जदयू जिलाध्यक्ष मुकेश विद्यार्थी, भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल मेहता, जदयू नेता अजय कुमार रविकांत, जिला पार्षद गीता देवी, अंजनी सिंह, मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष गौतम सिंह, मुखिया अभिनव आनंद सहित हजारों लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel