प्रतिनिधि, काशीचक
प्रखंड क्षेत्र के महरथ गांव स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र पर मंगलवार की रात से नाइट ब्लड सर्वे कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. कार्यक्रम का शुभारंभ वार्ड सदस्य मसूदन सिंह ने फीता काट कर किया. कार्यक्रम के पहले दिन ग्रामीणों में उत्साहजनक भागीदारी देखने को मिली. इस संबंध में प्रभारी डॉ जीवेश कुमार ने बताया कि लैब टेक्निशियन व अन्य स्वास्थ्य कर्मचारीयों ने मिलकर 120 लोगों का ब्लड सैंपल संग्रह किया. यह पहल फाइलेरिया जैसे बीमारी की रोकथाम और उन्मूलन के लिए अहम माना जा सकता है. मौके पर सामुदायिक उत्प्रेरक धनपत प्रसाद, एनएम गुरुदयाल तवार, सोनू कुमार, पिरामल स्वास्थ्य के प्रोग्राम ऑफिसर गौतम कुमार राम, आशा फैसिलिटेटर, आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सेविका व जीविका कार्यकर्ता सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे. निरीक्षण के लिए विशेष टीम भी मौके पर मौजूद रही. जिसमें डॉ सितारा आजमपुर सीएमसी वेल्लोर, डॉ इंद्रनाथ बनर्जी स्टेट हेड, पिरामल, पिरामल स्वास्थ्य के जिला प्रतिनिधि आरिफ मो व उनकी टीम शामिल थी. ग्रामीणों ने कहा कि ऐसे सर्वे नियमित रूप से होते रहे, ताकि समय पर बीमारियों की पहचान और उपचार संभव हो सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

