प्रतिनिधि, वारिसलीगंज
नेशनल इंटर विद्यालय माफी वारिसलीगंज में आयोजित स्काउट एंड गाइड प्रशिक्षण शिविर का समापन गुरुवार को हुआ. पांच दिनों तक आयोजित स्काउट एंड गाइड कार्यक्रम में छात्राओं ने सक्रिय भूमिका निभायी और व्यवहारिक प्रशिक्षण लिया. इस दौरान प्रशिक्षक राजीव कुमार ने छात्राओं को प्राथमिक उपचार, आपदा प्रबंधन, अग्निशमन, साफ-सफाई, पर्यावरण संरक्षण जैसे विभिन्न विषयों का व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया. साथ ही सामूहिक खेल, देशभक्ति गीत, नेतृत्व क्षमता, अनुशासन और सेवा कार्यों से संबंधित गतिविधियां की भी जानकारी दी. मौके पर उक्त विद्यालय के तमाम शिक्षकों ने छात्राओं का उत्साहवर्धन किया. इस दौरान विद्यालय प्रधान अशोक कुमार ने कहा कि स्काउट एंड गाइड प्रशिक्षण से छात्राओं में आत्मनिर्भरता, साहस, टीम भावना व नेतृत्वगुण का विकास होता है. निवर्तमान प्रभारी अर्चना कुमारी ने कहा कि स्काउट एंड गाइड छात्राओं को न केवल अनुशासन व आत्मविश्वास प्रदान करता है, बल्कि उनमें समाज व राष्ट्र के प्रति उत्तरदायित्व की भावना विकसित करता है. इस अवसर पर अर्चना कुमारी, जय कुमार सिंह, कुमार पवन, ज्योत्सना कुमारी, सद्गुण कुंभकार, कुणाल किशोर, संगीता मिश्रा आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

