गोविंदपुर चौक के पास हुई घटना, स्कॉर्पियो चालक गिरफ्तार
प्रतिनिधि, गोविंदपुर
बुधवार देर रात गोविंदपुर चौक पर एक बड़ी दुर्घटना घटी, जब तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने सदर डीएसपी निशु मलिक के वाहन को सामने से जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में डीएसपी समेत पांच लोग घायल हो गये. घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गोविंदपुर में भर्ती कराया गया, जहां सभी का प्राथमिक उपचार किया गया. बताया जाता है कि हादसा बुधवार रात लगभग 12 बजे के आसपास हुआ. सदर डीएसपी निशु मलिक दल-बल के साथ गोविंदपुर थाना का निरीक्षण करने जा रहे थे. इसी दौरान जब उनका वाहन गोविंदपुर चौक पहुंचा, तभी विशुनपुर दिशा से तेज रफ्तार में आ रही स्कॉर्पियो (संख्या – जेएच 05 एइ 6400) ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर में दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गये. घटना की जानकारी मिलते ही गोविंदपुर थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची. वहीं डीएसपी के वाहन को चला रहे चालक विवेक कुमार ने थाना में लिखित आवेदन दिया. इसके आधार पर स्कॉर्पियो चालक सह वाहन मालिक, नेमदरगंज थाना क्षेत्र के घासी निवासी अखिलेश कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. प्रभारी थानाध्यक्ष प्रीति कुमारी ने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दुर्घटना में शामिल स्कॉर्पियो और उसके चालक को हिरासत में ले लिया है. स्कॉर्पियो चालक तेज गति से वाहन चला रहा था, जिसके कारण यह बड़ा हादसा हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

