वारिसलीगंज.
थाना क्षेत्र की कुटरी पंचायत स्थित नारोमुरार गांव निवासी भरत किशोर सिंह के पुत्र पंकज कुमार ने मारपीट की प्राथमिकी दर्ज करायी. प्राथमिकी में कहा गया है कि घर से वारिसलीगंज बाजार जाने के दौरान शहीद चंदन सिंह चौक के समीप मुड़लाचक मुहल्ला निवासी नीतीश यादव, बिट्टू यादव, छेदी यादव, जितेंद्र यादव के अलावा 10-15 अज्ञात लोग गालीगलौज के साथ मारपीट की. साथ ही गले में रहे सोने की चेन छीन ली. वहीं, बलवापर गांव निवासी बिट्टू कुमार ने सूरज कुमार सहित छह लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें पुलिस को सूचना देने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. जबकि, माफी गली निवासी अनीश मालाकार ने भी रोहित कुमार सहित पांच लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष रुपेश कुमार सिन्हा ने बताया कि मामले की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है