कौआकोल.
नवादा के हरिश्चंद्र स्टेडियम में जिला स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता 2024-25 के तहत अंडर-14 के छात्रों के फुटबॉल प्रतियोगिता में मध्य विद्यालय कौआकोल ने उपविजेता का खिताब जीत कर प्रखंड का गौरव बढाया है. इसके बाद राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर शुक्रवार को विद्यालय में सम्मान समारोह का आयोजन कर खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया. फुटबॉल खेल के जिला कोच व सीनियर रेफरी जवाहर पासवान ने इस अवसर पर खिलाड़ियों को टिप्स दिए. विद्यालय के प्रधानाध्यापक इंद्रदेव दास व शारीरिक शिक्षक विजय कुमार सुमन ने खिलाड़ियों को मेडल एवं अन्य उपहार देकर सम्मानित किया. वहीं बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. मौके पर शिक्षक शीला कुमारी, रामजन्म पासवान, अभिषेक राज, राजकुमार साव, सूर्यकान्त प्रसार निराला, अशोक कुमार, सोनम कुमारी आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

