11.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डॉ भीमराव आंबेडकर आवासीय विद्यालय में 25 मई तक कराएं नामांकन

नामांकन की प्रक्रिया के लिए 07 से 25 मई तक समय निर्धारित

मेसकौर.

10वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा 2025 में सफलता प्राप्त करने वाले अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के छात्र-छात्राओं को 11वीं में नामांकन के लिए अच्छ अवसर मिला है. इसके तहत डॉ भीमराव आंबेडकर आवासीय विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की 11वीं कक्षा में नामांकन लिया जायेगा. कल्याण विभाग की ओर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. जिला कल्याण पदाधिकारी प्रिय प्रकाश रंजन व प्रखंड कल्याण पदाधिकारी नेहा कुमारी ने बताया कि इसके लिए संबंधित छात्र-छात्राओं को आवेदन के लिए 07 से 25 मई तक की तिथि निर्धारित की गयी है. संबंधित आवेदक जिला कल्याण कार्यालय के माध्यम से अथवा ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. जिला कल्याण पदाधिकारी प्रिय प्रकाश रंजन ने कहा कि डॉ भीमराव आंबेडकर आवासीय विद्यालय में एससीएसटी के विद्यार्थियों का नि:शुल्क नामांकन एवं आवासन सुविधा प्रदान किया जाता है. सत्र 2025- 26 की 11वीं कक्षा में नामांकन के लिए जिले के इस कोटि के विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं. नामांकन की प्रक्रिया छात्र के वर्ष 2025 की 10वीं परीक्षा के रिजल्ट पर आधारित होगी. चयनित छात्र-छात्रा को कल्याण विभाग द्वारा संचालित किसी भी आवासीय विद्यालय में नामांकन आवंटित किया जायेगा. उन्होंने बताया कि नामांकन के लिए छात्र-छात्राओं को आवेदन के समय ही आवासीय विद्यालयों का क्रमानुसार चयन करना होगा. आवेदक प्राथमिकता के आधार पर नामांकन कराने के लिए संबंधित अंबेडकर आवासीय विद्यालयों में से पांच नाम विकल्प के रूप में दे सकते हैं. आवेदकों के माता-पिता की कोई आय सीमा निर्धारित नहीं है. उन्होंने बताया कि आवेदन के साथ छात्र-छात्राओं को अंचलाधिकारी से जारी जाति प्रमाणपत्र, 10वीं परीक्षा उत्तीर्ण का अंक पत्र की स्व अभी प्रमाणित प्रति तथा तीन फोटोग्राफ जमा करना आवश्यक है. प्रखंड कल्याण पदाधिकारी नेहा कुमारी ने बताया कि लड़कियो का नामांकन नवादा में गोन्दापुर स्थित डॉ भीमराव अम्बेडकर स्कुल में होगा जबकि लड़को का नामांकन रजौली स्थित डॉ भीमराव स्कूल में होगा. उन्होंने बताया कि मैट्रिक में 90 प्रतिशत नंबर लाने वाले छात्र-छात्राओं का नामांकन पटना स्थित डॉक्टर भीमराव स्कूल गायघाट में होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel