Shanivar Upay: साल का आखिरी शनिवार धार्मिक और ज्योतिषीय दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है. शास्त्रों के अनुसार शनिवार का दिन शनि देव को समर्पित होता है और वर्ष के अंतिम शनिवार को किए गए उपाय पूरे साल के नकारात्मक प्रभावों को शांत कर सकते हैं. माना जाता है कि इस दिन किए गए सरल उपाय शनि दोष, ढैय्या, साढ़ेसाती और आर्थिक परेशानियों से राहत दिलाते हैं.
आज होगा उत्तराभाद्रपद नक्षत्र का असर
इस दिन प्रातःकाल पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र का प्रभाव रहेगा. इसके बाद सुबह 9 बजकर 10 मिनट पर उत्तराभाद्रपद नक्षत्र का शुभ संयोग बनेगा. चूंकि उत्तराभाद्रपद नक्षत्र का संबंध शनि देव से माना जाता है, इसलिए इस विशेष समय में किए गए उपाय अत्यंत शुभ और अधिक फलदायी माने जाते हैं.
शनि देव को प्रसन्न करने के विशेष उपाय
साल के आखिरी शनिवार को सुबह स्नान के बाद साफ कपड़े पहनें और शनि देव का ध्यान करें. पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं. दीपक जलाते समय “ॐ शं शनैश्चराय नमः” मंत्र का जाप करें. यह उपाय मानसिक तनाव और कार्यों में आ रही बाधाओं को दूर करता है.
काले तिल और तेल का दान क्यों है जरूरी
धर्म ग्रंथों के अनुसार शनिवार के दिन काले तिल, काले वस्त्र और सरसों के तेल का दान विशेष फल देता है. साल के अंतिम शनिवार को ये दान करने से आर्थिक तंगी दूर होती है और नौकरी-व्यापार में स्थिरता आती है. दान करते समय किसी जरूरतमंद या श्रमिक को चुनना शुभ माना जाता है.
ये भी पढ़ें: शनि कमजोर होने के लक्षण, क्या आपकी कुंडली में भी शनिदेव दे रहे हैं अशुभ संकेत?
हनुमान जी की पूजा से मिलेगा सुरक्षा कवच
शनिवार के दिन हनुमान जी की पूजा का भी विशेष महत्व है. साल के आखिरी शनिवार को हनुमान चालीसा या बजरंग बाण का पाठ करने से शनि के अशुभ प्रभाव कम होते हैं. मान्यता है कि हनुमान जी की कृपा से शनि देव शीघ्र प्रसन्न होते हैं.
क्या न करें साल के अंतिम शनिवार को
- इस दिन शराब, मांसाहार और झूठ बोलने से बचें. किसी का अपमान न करें और क्रोध पर नियंत्रण रखें. जरूरतमंद की सहायता करना सबसे बड़ा उपाय माना गया है.
- धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, साल के आखिरी शनिवार को श्रद्धा और नियम से किए गए ये उपाय आने वाले वर्ष को सुख, शांति और समृद्धि से भर देते हैं.

