जिला क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से कराया जा रहा आयोजन कुल 110 खिलाड़ियों ने दिया ट्रायल, 70 का हुआ चयन फोटो- ट्रायल में पहुंचे खिलाड़ी. प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए नवादा में जिला क्रिकेट एसोसिएशन सक्रिय रूप से कम कर रहा है. नयी उभरती प्रतिभाओं को अलग-अलग आयु ग्रुप में बताकर प्रतियोगिताओं के माध्यम से पांच टीमें बनायी गयी हैं. ट्रेनर अजय कुमार ने बताया कि नवादा हरिश्चंद्र स्टेडियम में नवादा चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ट्रायल कराया गया. इसमें जिला क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा कादिरगंज के खेल मैदान में 27 अगस्त को शुरू होने वाले प्रतियोगिता के लिए कुल 110 खिलाड़ियों ने भाग लिया. इनमें से 70 खिलाड़ियों का चयन पांच टीमों के रूप में किया गया. जो इस प्रतियोगिता में अपनी भागीदारी देंगे. इनमें से बेहतर चुने जाने वाले खिलाड़ियों को जिला टीम का मेंबर बनाकर जिला से बाहर होने वाले टूर्नामेंट में भेजा जायेगा. उन्होंने कहा कि नवादा चैलेंजर, नवादा वॉरियर, नवादा टाइटन, नवादा राइडर आदि के रूप में टीम का चयन किया गया है, जिसमें खिलाड़ियों की प्रतिभा आने वाले अलग-अलग मैच में देखने को मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

