नारदीगंज.
एनडीए संयुक्त महिला मोर्चा के आह्वान पर गुरुवार की सुबह होते ही कार्यकर्ता नारदीगंज बाजार में सड़क पर उतर आये. बंद कराने में एनडीए के विभिन्न घटक दलों के कार्यकर्ताओं ने सक्रिय भूमिका निभायी. इस दौरान व्यवसायियों ने स्वतः अपने प्रतिष्ठान को बंद रखा. कार्यकर्ताओं ने नारे लगाते हुए नारदीगंज बाजार मुख्य सड़क पर मार्च किया. भाजपा मंडल के प्रखंड अध्यक्ष सूरज पासवान,अशोक कुमार के अलावा पूर्व प्रखंड अध्यक्ष विपिन कुमार, राजाराम सिंह, बिपिन कुमार, अजय सिंह, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष जयराम प्रसाद कुशवाहा, प्रियरंजन सिंह, राजेन्द्र प्रसाद कुशवाहा, देवनंदन मांझी समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने भूमिका निभायी. इस दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को रोकने के लिए पुलिस बल तैनात रही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

