13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीएम ने हरी झंडी दिखाकर मतदाता जागरूकता रथ को किया रवाना

NAWADA NEWS.स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता रथ को समाहरणालय परिसर से जिलाधिकारी रवि प्रकाश ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर डीएम ने बताया कि नवादा जिले के पांच अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों के लिए पांच प्रचार वाहन रवाना किये गये हैं.

प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय

स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता रथ को समाहरणालय परिसर से जिलाधिकारी रवि प्रकाश ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर डीएम ने बताया कि नवादा जिले के पांच अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों के लिए पांच प्रचार वाहन रवाना किये गये हैं. इन वाहनों में सेट इवीएम और एलइडी स्क्रीन की व्यवस्था की गयी है, जिनके जरिए आमजन को मतदान प्रक्रिया की जानकारी दी जायेगी. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने में हर मतदाता की भागीदारी जरूरी है. सभी पात्र मतदाता आगामी चुनाव में मतदान करें और दूसरों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें. मतदाता जागरूकता रथ जिले के विभिन्न प्रखंडों और पंचायतों में भ्रमण करेगा. यह रथ लोगों को मतदान प्रक्रिया, मतदाता सूची में नाम जोड़ने और चुनाव में भागीदारी के महत्व की जानकारी देगा. यह कार्यक्रम 18 अगस्त से 6 सितंबर तक जिले के सभी बूथों पर संचालित होगा. इस अवसर पर उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी, अपर समाहर्ता अनिल कुमार तिवारी, प्रभारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अमरनाथ कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी महेश कुमार पासवान, अवर निर्वाचन पदाधिकारी मो. अबु परवेज हैदर हैदरी, आइकॉन नवादा राहुल वर्मा समेत अन्य पदाधिकारी और कर्मी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel