कौआकोल. कौआकोल पुलिस ने शुक्रवार को भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब जब्त की. थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि धंधेबाज होली पर्व में शराब खपत करने को लेकर झारखंड से दनियां के रास्ते भारी मात्रा में शराब लेकर जंगल के रास्ते बाइक से कौआकोल की तरफ आ रहे हैं. सूचना के आलोक में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शराब कारोबारी को पकड़ने के लिए अपना जाल फैला दिया. इसी बीच शराब लेकर भाग रहे धंधेबाज की बाइक दुर्घटना ग्रस्त हो गयी. इसमें एक धंधेबाज गंभीर रूप से घायल हो गये. इसके कारण वह नहीं भाग सका. जबकि कुछ अन्य धंधेबाज शराब फेंक कर भाग निकले. इस क्रम में पुलिस ने दनियां से कौआकोल आने के रास्ते के घने जंगल में रॉयल स्टैग 750 एमएल की एक सौ दो बोतलें व केन बियर 35 बोतलें जब्त की. इस क्रम में पुलिस ने दुर्घटना के शिकार धंधेबाज कौआकोल थाना क्षेत्र के दनियां गांव निवासी साधु तुरिया को भी गिरफ्तार कर लिया गया. साथ ही इलाज के लिए कौआकोल पीएचसी में भर्ती कराया. जहां से चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. पटना के एक निजी अस्पताल में गिरफ्तार शराब धंधेबाज की इलाज के दौरान रविवार को मौत हो गयी. इसकी पुष्टि कौआकोल पुलिस ने की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

