24 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दो दिनों से लापता वुद्ध का शव बरामद, सकरी नदी में डूबने से हुई थी मौत

NAWADA NEWS.दो दिनों से लापता गोविंदपुर थाना क्षेत्र की सरकंडा पंचायत अंतर्गत शेखोपुर निवासी 70 वर्षीय विशुनधारी महतो का शव गुरुवार को कादिरगंज के पौरा से बरामद किया गया. गोविंदपुर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों के हवाले कर दिया है.

कादिरगंज के पौरा में मिला शव, गोविंदपुर थाना क्षेत्र की शेखोपुर का रहने वाला था मृतक

पेंशन की राशि निकासी व बाजार में खरीदारी रात में लौटने समय हुई घटना

प्रतिनिधि, गोविंदपुर

दो दिनों से लापता गोविंदपुर थाना क्षेत्र की सरकंडा पंचायत अंतर्गत शेखोपुर निवासी 70 वर्षीय विशुनधारी महतो का शव गुरुवार को कादिरगंज के पौरा से बरामद किया गया. गोविंदपुर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों के हवाले कर दिया है. बताया जाता है कि विशुनधारी महतो सब्जी उत्पादक किसान थे और प्रतिदिन सब्जी लाकर गोविंदपुर बाजार में बिक्री करते थे. घटना वाले दिन 15 जुलाई मंगलवार को वो पेंशन की राशि निकासी करने गये थे. पैसा निकासी के बाद उन्होंने एक छतरी व सेटअप बॉक्स की खरीदारी की थी. फिर शाम में गोविंदपुर बाजार से बच्चों के लिए मिठाई व नमकीन की खरीदारी की थी. इसके बाद रात में वो गोविंदपुर से अपने गांव जाने के लिए निकले थे, दूसरी तरफ घटना वाले दिन काफी मूसलाधार बारिश हो रही थी, जिससे सकरी नदी का जलस्तर बढ़ गया था. रात लगभग 8:00 बजे वह घर जाने के लिए रवाना हुए थे. विशुनधारी महतो का घर शेखोपुर जो सकरी नदी उस पार पड़ता है. ऐसे में आशंका जतायी जा रही है कि नदी में पानी का जलस्तर बढ़ने के कारण वो उसमे बह गये होंगे. और रात होने के कारण किसी की नजर उन पर नहीं पड़ी. दूसरी रात में घर नहीं पहुंचने पर उनके परिजन परेशान थे. हालांकि, कहीं पता नहीं चलने पर उनके पुत्र ने 16 जुलाई को गोविंदपुर थाना में अपने पिता के अपहरण की शिकायत दर्ज करायी थी.

पुत्र ने दर्ज करायी थी अपहरण की प्राथमिकी

बताया जाता है कि मृतक के तीन पुत्र हैं, जिसमें दो पुत्र बाहर रहते हैं. पहला पुत्र इनकम टैक्स में तो दूसरा पुत्र डिफेंस में कार्यरत है. वहीं तीसरा छोटा पुत्र कुमार विशाल अपने माता-पिता के साथ घर पर रहकर खेती कार्यों में अपने पिता का सहयोग करता था. अपने पिता का कोई पता नहीं चलने पर घटना के अगले दिन 16 मई बुधवार को छोटे पुत्र कुमार विशाल ने गोविंदपुर थाना में अपने पिता के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करवाई थी. कुमार विशाल ने अपने पिता की जानकारी सभी परिजनों से ली, परंतु कुछ पता नहीं चल पाया. विशाल ने ग्रामीणों के सहयोग से घटना के अगले दिन 16 जुलाई बुधवार को पूरे दिन नदी के क्षेत्र में अपने पिता की तलाश की, परंतु सफलता नहीं मिली. इसकी जानकारी अंचलाधिकारी संजीव कुमार को भी दी थी. अंततः 17 जुलाई गुरुवार सुबह को गोविंदपुर पुलिस को कादिरगंज पौरा के समीप विशुनधर महचो का शव होने की सूचना मिली. सूचना प्राप्त होते ही पुलिस ने इसकी जानकारी मृतक के परिजनों को दी. मौत की खबर मिलते ही पूरे गांव में मातम सा पसर गया. मृतक के परिजन शोक में डूब गए और रोने बिलखने लगे. इधर, थानाध्यक्ष राजीव कुमार पटेल के नेतृत्व में थाना के एएसआइ रामबली प्रसाद को घटनास्थल पर भेजा गया, जहां शव को कब्जे में कर घटना की जांच व मृत की पहचान कर शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के हवाले कर दिया गया.

बरसात में सकरी नदी में पानी बढ़ने के कारण बंद हो जाता है आवागमन

गौरतलब हो की सकरी नदी की उस पार प्रखंड की सरकंडा पंचायत है, जिसमें महाबरा, सरकंडा, देलहुआ, पिपरा, शेखोपुर आदि गांव शामिल है. परंतु सकरी नदी में पुल नहीं रहने से बारिश के मौसम में उस पार बसे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. गोविंदपुर मुख्यालय से संपर्क टूट जाता है. नदी के बीच से ही होकर लोगों को आना-जाना पड़ता है. जब नदीं में बाढ़ आता है तो आवागमन बंद हो जाता है. जिसका असर शिक्षा, रोजगार एवं स्वास्थ्य संबंधित सेवाओं पर भी पड़ता है. नदी पार बसे लोगों का मुख्य पेशा सब्जी उत्पादन का है. प्रतिदिन सब्जी तोड़कर बचने के लिए गोविंदपुर बाजार आते हैं. परंतु, बरसात में सकरी नदी का जलस्तर बढ़ने पर लोग पहुंच नहीं पाते हैं बिक्री न होने पर सब्जी सड़ जाता है. हालांकि कुछ महीने पहले जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महाबरा गांव के सकरी नदी तट पर आये थे, तो उन्होंने सकरी नदी पर पुल निर्माण के लिए स्वीकृति दी थी. स्वीकृति मिलते ही झारखंड के देवघर स्थित हरदेव कंस्ट्रक्शन कंपनी को पुल निर्माण की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. कंपनी सकरी नदी पर पुल निर्माण के लिए कार्य कर रही है, पर फिलहाल कर्मियों के रहने के लिए कैंप तैयार किया गया है और कुछ ही दिनों में पुल निर्माण के लिए पिलर स्थापित किया जायेगा. जिसकी सभी संसाधनों की तैयारी की जा रही है.

परिजनों को चार लाख की मुआवजा राशि दिलायी जायेगी:सीओ

अंचलाधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि घटना की सूचना प्राप्त हुई है और हम भी लगातार इस पर नजर बनाए हुए थे. डूबे हुए व्यक्ति की खोजबीन के लिए एसडीआरफ की टीम मंगायी जाती, इससे पहले ही मौत की खबर मिल रही है. मृतक के परिजन पोस्टमार्टम रिपोर्ट, मृत्यु प्रमाण पत्र, एफआइआर कॉपी व आवेदन अंचल कार्यालय में जमा करें. मृतक के आश्रितों को आपदा के तहत चार लाख की राशि मुहैया करवाई जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

राष्ट्रीय खेल प्रशासन विधेयक 2025

क्या राष्ट्रीय खेल प्रशासन विधेयक 2025 से खेलों के संचालन में पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ेगी?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel