हिसुआ.
हिसुआ नगर पर्षद के नरहट रोड स्थित नर्सरी के पास एक बंद मकान से युवक का शव बरामद हुआ. मृतक की पहचान जहानाबाद निवासी अनंत पांडेय के रूप में हुई है. अनंत पांडेय हिसुआ विधायक नीतू कुमार के समर्थक और थे और हिसुआ में काफी चर्चित थे. बताया जा रहा है कि बंद घर से दुर्गंध आने के बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, एसआइ अरविंद कुमार सुमन सहित पुलिसस्थल पर पहुंची. प्रथम दृष्टा में अनुमान लगाया जा रहा है कि मौत तीन-चार दिन पहले हुई है. घटना की जानकारी के बाद विधायक नीतू कुमारी, समाजसेवी शेखर उर्फ पप्पू सिंह स्थल पर पहुंचे और मामले की जांच की मांग की. घटना की सूचना के बाद क्षेत्र में चर्चा होने लगी और लोग पहुंचने शुरू हो गए . घटनास्थल पर पार्षद व बिहार नागरिक परिषद् की सदस्या शोभा देवी, पूर्व चेयरमैन रामकरण पासवान, उपप्रमुख पुकार सिंह, समाजसेवी अरविंद चंद्रवंशी आदि पहुंचे. मृतक के परिजनों को पुलिस ने सूचना दी और आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

