ऑनलाइन बनेगी बच्चों की हाजिरी नवादा कार्यालय. नवादा सदर प्रखंड के स्कूलों में ऑनलाइन बच्चों की हाजिरी बनाने को लेकर सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापक के बीच टैबलेट का वितरण किया गया. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार के नेतृत्व में सदर प्रखंड के सभी 174 स्कूलों के प्रधानाध्यापक को यह टेबलेट वितरण किया गया. अकाउंट सेक्शन के सन्नी कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सदर प्रखंड में कुल 174 प्राइमरी, मिडिल और हाई स्कूल हैं, इन स्कूलों के प्रधानाध्यापक को बीआरसी में टैबलेट मशीन दिया जा रहा है. प्रशिक्षण के बाद सभी स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति इसी टैबलेट के माध्यम से ऑनलाइन बनाना है. टैबलेट प्राप्त करने के लिए पहुंचे प्रधानाध्यापक दिनेश नाथ पासवान, संजय पासवान, अपराजिता सेन गुप्ता, प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय के प्राचार्य अनिल साहा आदि ने बताया कि जानकारी के अनुसार सभी प्रधानाध्यापक को खुद से सिम खरीद कर इसे ऑपरेट करना है. और इसका खर्च विद्यालय विकास मद से करना है. टैबलेट मशीन लेने को लेकर बीआरसी में भीड़ देखी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

