फोटो कैप्शन- कार्यक्रम में शामिल विद्यार्थी व शिक्षक. प्रतिनिधि, गोविंदपुर आदर्श उत्क्रमित मध्य विद्यालय महुगाई के प्रांगण में सोमवार को निपुण बिहार कार्यक्रम के तहत मुद्रा एवं बैंकिंग विषय पर आधारित जागरूकता नाटक का मंचन किया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को दैनिक जीवन में मुद्रा के लेन-देन, बैंकिंग प्रणाली व वस्तुओं के क्रय-विक्रय से जुड़ा व्यवहारिक ज्ञान देना था. कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि गोविंदपुर पीरामल फाउंडेशन की रेनू नेतम और निपुण मास्टर ट्रेनर नीतीश कुमार उपस्थित रहे. रेनू नेतम ने बाल गीत प्रस्तुत कर बच्चों का उत्साहवर्धन किया. नाटक के माध्यम से बच्चों ने सीखने की प्रक्रिया को रोचक ढंग से समझा. कार्यक्रम का मंच संचालन शिक्षक प्रदीप कुमार व सीताराम पांडेय ने किया. वहीं सोमवार को आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता का संचालन शिक्षक ध्रुव कुमार वर्मा और वीणा देवी की देखरेख में संपन्न हुआ.चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राशि कुमारी, आसीन अली व सुप्रिया को मिला. द्वितीय स्थान रिया कुमारी, अंशु कुमारी और निशा ने प्राप्त किया. तृतीय स्थान सृष्टि कुमारी, संजना कुमारी एवं सोनाली को मिला. सभी विजेताओं को मेडल, कलम एवं कॉपी देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक आनंद देव पांडे सहित शिक्षक सीताराम पांडे, प्रदीप कुमार, योगेंद्र कुमार लाल, कल्पना सिंह, नीतीश कुमार, ध्रुव कुमार वर्मा, वीणा देवी, उनीता कुमारी, दिनेश कुमार सिंह, स्नेहा कुमारी, सबा जबीं, प्रीति एवं रितिका राय उपस्थित रहे. कार्यक्रम के अंत में प्रधानाध्यापक आनंद देव पांडे ने कहा कि निपुण बिहार कार्यक्रम के तहत ऐसे शैक्षणिक एवं रचनात्मक आयोजन बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत उपयोगी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

