15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

72 लीटर शराब के साथ छह तस्कर धराये

परनाडावर थाने की पुलिस ने की छापेमारी

परनाडावर थाने की पुलिस ने की छापेमारी प्रतिनिधि, सिरदला. सिरदला प्रखंड क्षेत्र में शुक्रवार को पुलिस ने शराब धंधेबाजों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. परनाडावर थाना के थानाध्यक्ष नवनीत कुमार के नेतृत्व में छापेमारी कर पुलिस ने 72 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त की और छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया. इन आरोपितों की पहचान संटू कुमार, रंजीत कुमार, सुधीर कुमार, दिनेश यादव, धर्मेंद्र पासवान और सत्येंद्र राजबंशी के रूप में हुई है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, गुप्त सूचना मिली थी कि केंदुआ टाड़ और साढ़ गांव में बड़े पैमाने पर अवैध शराब का कारोबार चल रहा है. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष ने विशेष टीम गठित कर दोनों स्थानों पर एक साथ छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने आरोपितों को रंगेहाथ धर दबोचा. मौके से बड़ी मात्रा में शराब जब्त की गयी, जिसे स्थानीय बाजारों में खपाने की तैयारी थी. थानाध्यक्ष नवनीत कुमार ने बताया कि सभी आरोपितों पर उत्पाद अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने साफ कहा कि शराबबंदी कानून का उल्लंघन करने वालों को किसी भी हाल में छोड़ा नहीं जायेगा. इस कार्रवाई की खबर इलाके में आग की तरह फैल गयी. ग्रामीणों के बीच हड़कंप मच गया और कई जगहों पर लोग शराबबंदी कानून को लेकर चर्चा करते नजर आये. स्थानीय लोगों ने पुलिस की तत्परता की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की कार्रवाई से अवैध कारोबारियों में डर का माहौल बनेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel