दुकानदार से 300 रुपये भी लूट ले गये आरोपित नवादा कार्यालय. नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत आनंदपुरा मुहल्ले में रविवार को एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आयी, जहां एक अंडा विक्रेता से रंगदारी की मांग करते हुए मारपीट और लूटपाट की गयी. घायल दुकानदार रतन सिंह ने नगर थाना में दिये बयान में बताया कि मुहल्ले के ही धर्मेंद्र मांझी नामक युवक ने पहले मुफ्त में अंडा मांगा और मना करने पर गाली-गलौज शुरू कर दी. घटना तब और भयावह हो गयी, जब आरोपित ने रतन सिंह पर अचानक हमला बोल दिया और बेरहमी से मारपीट करते हुए उन्हें जख्मी कर दिया. इसी दौरान आरोपित ने दुकान के गल्ले में रखे लगभग 300 नकदी भी लूट ली. मौके से फरार हो गया. घायल अवस्था में रतन सिंह को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत स्थिर बतायी जा रही है. नगर थाना की पुलिस ने घायल दुकानदार के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने आरोपित की तलाश शुरू कर दी है. मुहल्ले में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. इस घटना के बाद स्थानीय व्यवसायियों में भारी आक्रोश है. उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

