फोटो – शिवलिंग पर जलाभिषेक करते श्रद्धालु. कौआकोल. श्रावणी पूर्णिमा के अवसर पर प्रखंड के विभिन्न शिवालयों में शिवभक्तों ने शनिवार को भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की गयी. प्रखंड क्षेत्र के ऐतिहासिक शिव पार्वती मंदिर रानीबाजार, बाबा बम्बेश्वरनाथ मंदिर, भोरमबाग स्थित महादेव मठ, सोखोदेवरा स्थित एकदण्ड महादेव सहित विभिन्न शिवालयों में श्रद्धापूर्वक श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया. वहीं पूर्णिमा को लेकर पुरे दिन बाजारों से लेकर सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में काफी चहल पहल देखी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

