नारदीगंज.
कृषि विभाग के माध्यम से किसानों के बीच गरमा फसल का बीज वितरण जारी है. सोमवार को नारदीगंज कहुआरा रोड में कृषि समन्वयक व किसान सलाहकार की देखरेख में अनुदानित दर पर किसानों को बीज उपलब्ध कराया गया. कार्यक्रम में कृषि समन्वयक संजय कुमार, प्रीति कुमारी, अजय कुमार के अलावा लेखापाल स्तुति कुमार, किसान सलाहकार गौतम कुमार, मुन्ना सिंह, छोटू कुमार की मौजूदगी में बीज वितरण हुआ. कृषि समन्वयक संजय कुमार ने बताया अनुदानित दर पर मूंग, मक्के के अलावा उड़द बीज किसानों को दिया जा रहा है. फिलहाल प्रखंड में विभाग के माध्यम से मूंग 32 क्विंटल, मक्का 12 क्विंटल के अलावा उड़द 12 क्विंटल उपलब्ध कराया गया है. वितरण होने के बाद पुनः बीज उपलब्ध कराने की बात कही गयी है. कहा गया विभाग के माध्यम से गरमा तिल और मूंगफली का बीज भी उपलब्ध होने पर किसानों में वितरण होगा. फिलहाल प्रत्येक किसानों को मूंग व मक्का आठ किलो अनुदानित दर दिया जा रहा है. वहीं, उड़द प्रत्येक किसान को चार किलो अनुदानित दर उपलब्ध कराया जा रहा है. यह कार्यक्रम बीते सात मार्च से शुरू हुआ है. मौके पर किसान रामयतन प्रसाद सिंह, गुड्डू कुमार, बबिता कुमारी, शंभू प्रसाद, अनिल प्रसाद, जितेंद्र प्रसाद, इंदल प्रसाद, रामलगन कुमार, प्रकाश कुमार समेत अन्य किसान को बीज उपलब्ध कराया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है