नवादा नगर.
जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा ने तीन गुमशुदा बालिकाओं के परिजनों की पहचान सुनिश्चित करने के लिए आमजनों से सहयोग की अपील की है. प्राधिकार के सचिव ने जानकारी दी कि बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के इ-मेल दिनांक 30 जुलाई के माध्यम से यह निर्देश प्राप्त हुआ है. सूचना के अनुसार, तीन बालिकाएं उषा 14 वर्ष, आरती 13 वर्ष व सारथी 09 वर्ष वर्तमान में रेनबो गर्ल्स होम, विजियन ग्राम, बिहार में निवासरत हैं. इनकी पारिवारिक पहचान अब तक स्पष्ट नहीं हो सकी है. प्राधिकार का उद्देश्य इन बालिकाओं को उनके परिवार से पुनः जोड़ना है. ऐसे में यदि कोई व्यक्ति इन बालिकाओं के माता-पिता अथवा परिजनों की पहचान करता है या उनके बारे में कोई जानकारी रखता है, तो वह जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा से शीघ्र संपर्क करें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

