19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘सुरक्षित पृथ्वी’ मॉडल पर विशुनपुर मध्य विद्यालय को प्रथम पुरस्कार

शिफ फाउंडेशन के बैनर तले मध्य विद्यालय, विशुनपुर में प्रधानाध्यापक सुनील कुमार के नेतृत्व में क्विज, पेंटिंग और मॉडल निर्माण सहित विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गयीं.

गोविंदपुर. शिफ फाउंडेशन के बैनर तले मध्य विद्यालय, विशुनपुर में प्रधानाध्यापक सुनील कुमार के नेतृत्व में क्विज, पेंटिंग और मॉडल निर्माण सहित विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गयीं. मॉडल निर्माण में विद्यालय के बच्चों ने प्रथम स्थान प्राप्त कर जिलास्तरीय कार्यक्रम के लिए चयनित हुए. इसी क्रम में 26 नवंबर को नवादा के विधाता होटल में आयोजित ग्रीन चैंपियन प्रोग्राम में विद्यालय को ग्रीन स्कूल श्रेणी में प्रथम पुरस्कार मिला. प्रतियोगिता में वर्ग सप्तम के दीपक कुमार, सोनी कुमारी और पूजा कुमारी ने ‘सुरक्षित पृथ्वी’ विषय पर मॉडल प्रस्तुत कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. विजेताओं को शील्ड कप का पुरस्कार डाइट संस्थान द्वारा प्रदान किया गया. कार्यक्रम का संचालन मोनिका कुमारी और नेहा कुमारी ने किया. कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक सुनील कुमार समेत कई शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहीं और बच्चों की उपलब्धि पर बधाई दी. बच्चों की सफलता से विद्यालय में उत्साह का माहौल रहा और विद्यालय का गौरव बढ़ा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel