10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लैंगिक भेदभाव, दहेज प्रथा और बाल विवाह उन्मूलन पर चर्चा

NAWADA NEWS.गोविंदपुर एकतार ककोलत के पास महिला एवं बाल विकास निगम अंतर्गत संचालित जिला हब फॉर एम्पावरमेंट ऑफ वीमेन के द्वारा सखी वार्ता का आयोजन किया गया.

नवादा में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के तहत सखी वार्ता

प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय

गोविंदपुर एकतार ककोलत के पास महिला एवं बाल विकास निगम अंतर्गत संचालित जिला हब फॉर एम्पावरमेंट ऑफ वीमेन के द्वारा सखी वार्ता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत दहेज प्रथा, बाल विवाह, लैंगिक भेदभाव, महिला व चाइल्ड हेल्पलाइन, साइबर क्राइम और उद्यमिता जैसे विषयों पर चर्चा की गयी. बैठक की शुरुआत लैंगिक विशेषज्ञ मयंक प्रियदर्शी ने की. उन्होंने कहा कि दहेज प्रथा समाज के लिए अभिशाप है. इसे समाप्त करना हम सभी की जिम्मेदारी है. तभी समाज आगे बढ़ेगा और देश विकास की ओर अग्रसर होगा. उन्होंने यह भी कहा कि लड़के-लड़कियों में भेदभाव खत्म करना जरूरी है. आज लड़कियां हर क्षेत्र में लड़कों से आगे निकल रही हैं. इसलिए उन्हें पढ़ाई का अवसर देना और आत्मनिर्भर बनाना समय की मांग है. उन्होंने बाल विवाह के दुष्परिणामों पर भी विस्तार से बताया और कहा कि समाज को इस कुरीति से मुक्त करना होगा.

उत्पीड़न की शिकार महिलाएं हेल्पलाइन नंबर 181 पर कर सकतीं हैं फोन

वित्तीय साक्षरता विशेषज्ञ अमन कुमार ने महिला हेल्पलाइन नंबर 181 की जानकारी देते हुए कहा कि उत्पीड़न की शिकार महिलाएं इस नंबर पर संपर्क कर सकती हैं. चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर बाल श्रम, बाल विवाह और मानव तस्करी से जुड़े मामलों की शिकायत दर्ज करायी जा सकती है. साइबर फ्रॉड की घटनाओं का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति के साथ ऐसी घटना घटने पर वह साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत दर्ज करा सकता है. उन्होंने मुख्यमंत्री लघु उद्यमी योजना से मिलने वाले ऋणों की जानकारी भी दी, ताकि लोग रोजगार कर आत्मनिर्भर बनें. साथ ही उपस्थित लोगों से अपील की कि वे मासिक बैठकों में इन जानकारियों पर चर्चा करें और अन्य लोगों को भी जागरूक करें. कार्यक्रम में जीविका महिला ग्राम संगठन से रीना देवी, सरिता देवी, तुलसी रविदास, प्रमिला कुमारी, हीरामनी देवी, ममता देवी समेत कई ग्रामीण उपस्थित हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel