नवादा कार्यालय.
आरएसएस हरिश्चंद्र शाखा के स्वयंसेवकों ने हरिश्चंद्र स्टेडियम के पास बसे सेवा बस्ती में रक्षाबंधन को समरसता दिवस के रूप में मनाया. संघ के अधिकारियों ने भगवा ध्वज के नीचे आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्र की एकता व अखंडता की बात की. उन्होंने कहा कि सनातन संस्कृति हमें एकजुट रहना सिखाती है. पर्व त्योहार यह सीख देती है कि यदि किसी से हमारा संबंध खराब भी हो जाये, तो त्योहार के माध्यम से हम फिर एकजुट हो जाते हैं. हिंदू समाज में कहीं छूआछूत नहीं है. अंग्रेजों व इस्लामी आक्रांताओं के कारण हमारे इतिहास को तोड़ मड़ोर कर दिखाया गया है. संघ सभी के साथ मिलकर आगे बढ रहा है. इसी वर्ष संघ के एक सौ वर्ष पूरे हो रहे हैं. रक्षा बंधन उत्सव में वंचित समाज में मिठाई के साथ रक्षा सूत्र बांध कर मनाया. इसमें मधुसूदन जी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

