13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भीतरघात करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा : सलमान रागिब

NAWADA NEWS.राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधान पार्षद सलमान रागिब मुन्ना ने रविवार को नवादा में आयोजित प्रेसवार्ता में कहा कि पार्टी में रहकर भीतरघात करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा.

राजद नेता सलमान रागिब मुन्ना ने विधायक पर साधा निशाना

प्रतिनिधि, नवादा नगर

राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधान पार्षद सलमान रागिब मुन्ना ने रविवार को नवादा में आयोजित प्रेसवार्ता में कहा कि पार्टी में रहकर भीतरघात करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा. उन्होंने स्पष्ट कहा कि राजद की एकजुटता और मजबूती से ही महागठबंधन का भविष्य सुरक्षित है. सलमान रागिब मुन्ना ने कहा कि गोविंदपुर से राजद विधायक मोहम्मद कामरान का हालिया कदम आपत्तिजनक है. जेल से छूटे पूर्व मंत्री राजबल्लभ प्रसाद को चादर ओढ़ाकर सम्मानित करना निश्चित तौर पर पार्टी नेतृत्व के प्रति विश्वासघात है. उन्होंने इसे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की छवि धूमिल करने की साजिश बतायी. उन्होंने नवादा की विधायक वीभा देवी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि हाल ही में तेजस्वी यादव से अनुचित सवाल पूछकर उन्होंने संगठन विरोधी चेहरा उजागर किया है. उन्होंने कहा कि ऐसे कृत्य राजद को कमजोर करने का काम करेंगे, जबकि विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत से जीत दर्ज कर महागठबंधन की सरकार बनेगी और मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव होंगे. इस पूरे मामले की तस्वीर पार्टी के सर्वमान्य नेता लालू प्रसाद यादव व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को भेजी जायेगी. उन्होंनेकहा कि किसी भी सूरत में इस तरह की हरकत बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने बताया कि 19 अगस्त को कांग्रेस नेता राहुल गांधी व तेजस्वी यादव नवादा आ रहे हैं. उनके स्वागत के लिए 105 तोरणद्वार बनाये गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel