20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भाइयों की कलाइयों पर सजेगा स्नेह का डोर

रक्षाबंधन आज. बाजार में दिखी भाई-बहन के प्यार की चमक

रक्षाबंधन आज. बाजार में दिखी भाई-बहन के प्यार की चमक

भाइयों ने किया तोहफे की जमकर खरीदारी

कैप्शन- राज घराना मेगा मार्ट में बहनों को कपड़े ख़रीदवाते भाईप्रतिनिधि, नवादा नगररक्षाबंधन का पर्व आते ही बाजारों में रौनक बढ़ गयी है. भाई-बहन के प्रेम और अटूट रिश्ते का यह त्योहार न केवल राखी के धागे में भावनाओं को पिरोता है, बल्कि इस दिन भाई अपनी बहनों को उपहार देकर उन्हें खास महसूस कराने की भी पूरी कोशिश करते हैं. बाजारों में बहनों की पसंद को ध्यान में रखते हुए इस बार तोहफों की एक लंबी रेंज सजायी गयी है और भाइयों ने भी दिल खोलकर खरीदारी की है. इस बार एसएमएस मॉल, राज घराना मेगा मार्ट और अन्य प्रमुख दुकानों पर विशेष रक्षाबंधन कलेक्शन लाया गया है. भाई अपनी बहनों के लिए साड़ी, सूट और पोशाक जैसे पारंपरिक कपड़ों की खरीदारी कर रहे हैं. कई भाई अपनी बहनों की पसंद का ख्याल रखते हुए उनके मनपसंद रंग और डिजाइन के परिधान चुन रहे हैं.

कपड़ों के अलावा बहनों के लिए गहनों की खरीदारी में भी इजाफा देखा गया है. सोने और चांदी की चेन, झुमके, रिंग्स और ब्रेसलेट जैसे आइटम्स ज्वेलरी शॉप्स पर खूब बिक रहे हैं. वहीं, कुछ भाई आधुनिक सोच के साथ बहनों को मोबाइल फोन, स्मार्टवॉच, हेडफोन और अन्य गैजेट्स गिफ्ट में दे रहे हैं.

सौंदर्य उत्पादों की मांग भी रक्षाबंधन के चलते काफी बढ़ी है. मेकअप किट, स्किन केयर प्रोडक्ट्स और परफ्यूम जैसी चीजें भी भाइयों की पसंदीदा लिस्ट में शामिल हैं. मिठाइयों की दुकानों पर भी रौनक है, जहां भाइयों ने बहनों के लिए खास मिठाई सेट और चॉकलेट गिफ्ट पैक खरीदे हैं. इस बार बाजार में चॉकलेट के भी कई इनोवेटिव सेट उपलब्ध हैं जैसे कि चॉकलेट बुके, पर्स के आकार के चॉकलेट और शैंपेन बॉटल जैसे बॉक्स, जिसमें फेरो रोशे, कैडबरी डेयरी मिल्क जैसे ब्रांड्स प्रमुख हैं. कुछ भाई अपनी बहनों के लिए खास व्यक्तिगत उपहार भी तैयार करा रहे हैं जैसे फोटो फ्रेम, मैसेज प्रिंटेड मग्स, तकिए और कस्टमाइज्ड ग्रीटिंग कार्ड्स. इससे रक्षाबंधन को और भी यादगार बनाया जा रहा है. रक्षाबंधन सिर्फ उपहारों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह उन भावनाओं की अभिव्यक्ति है, जो शब्दों से कहीं गहरे होते हैं. एक राखी में बहन अपने भाई की लंबी उम्र की कामना करती है और भाई अपने जीवन भर बहन की रक्षा का वादा करता है. यह परंपरा ही इस त्योहार को खास बनाती है.

राखी बांधने का शुभ मुहूर्त

इस बार रक्षाबंधन पर राखी बांधने के लिए ब्रह्म मुहूर्त सुबह 04:22 से 05:04 बजे तक है. सर्वार्थ सिद्धि योग सुबह 05:47 से दोपहर 02:23 बजे तक, अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12:00 से 12:53 तक और विजय मुहूर्त 02:40 से 03:33 तक रहेगा. गोधूलि मुहूर्त शाम 07:06 से 07:27 तक रहेगा, जो कार्यों के लिए शुभ माने जाते हैं.

पर्व पर क्या कहते हैं भाई

मेरी बहन हमेशा मेरा होमवर्क कराती है. इस बार मैंने उसकी पसंद की पर्पल साड़ी ली है. उसे सरप्राइज दूंगा.

आरुष कुमार

बहन के बिना घर सूना लगता है. इस रक्षाबंधन पर उसे स्मार्टफोन गिफ्ट करूंगा, जिससे रोज बात हो सके.

सूरज कुमार

हर साल की तरह इस बार भी सोने की चेन लेकर जा रहा हूं. मेरी बहन मेरी लकी चार्म है.

विवान्स सिंह

मैं मुंबई में हूं, लेकिन ऑनलाइन ऑर्डर से उसकी पसंद की चॉकलेट्स और स्किनकेयर सेट भिजवाया है. बहन के प्यार तो दूरियों में भी पास होता है.

अमन सिंहB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel