निकासी की नहीं है व्यवस्था, पुल को करेगा डैमेज फोटो- पुल के दोनों किनारों पर जमा बारिश का पानी. प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय काफी मशक्कत के बाद नवादा खुरी नदी पर नये पुल का निर्माण किया गया है. इससे शहर की आवागमन सिस्टम को काफी सहूलियत मिला है. लेकिन पुल के सही रखरखाव नहीं होने के कारण इसके जल्द डैमेज होने की संभावना बन रही है. बनाए गए पुल से नीचे बारिश का पानी निकालने का कोई साधन ही नहीं है. इस कारण पुल पर ही बारिश का पानी जमा हो गया है. पुल निर्माण के बाद गंगा जलापूर्ति योजना के तहत बड़े वाटर सप्लाई पाइप पुल के ऊपर से ले जाया गया है. इस कारण से दोनों तरफ पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. नतीजा यह है की बारिश के पानी निकालने का अब कोई रास्ता ही नहीं बचा है. स्थानीय मो मजहर, प्रधानाध्यापक अशोक सिंह, अरविंद गुप्ता आदि ने बताया कि पुल पर पानी जमा रहने से आने-जाने में दिक्कत होती है साथ ही साथ पुल के जल्द डैमेज होने की संभावना भी बनी है. बारिश के पानी निकासी की व्यवस्था बनानी चाहिए. इस संबंध में नगर परिषद अध्यक्ष पिंकी कुमारी ने बताया कि संज्ञान में आया है जल्द ही इसके लिए बारिश के पानी निकासी की व्यवस्था बनाई जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है