10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

19 को राहुल गांधी पहुंचेगे नवादा, वोटर अधिकार यात्रा में होगें शामिल

NAWADA NEWS.जिला कांग्रेस कमेटी नवादा के तत्वावधान में महागठबंधन के नेताओं ने प्रेसवार्ता की. जिसमें उन्होंने बताया कि 19 अगस्त को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी व बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत इंडिया गठबंधन के कई नेताओं का नवादा में आगमन होगा.

महागठबंधन के नेताओं ने प्रेसवार्ता करके दी जानकारी

प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय

जिला कांग्रेस कमेटी नवादा के तत्वावधान में महागठबंधन के नेताओं ने प्रेसवार्ता की. जिसमें उन्होंने बताया कि 19 अगस्त को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी व बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत इंडिया गठबंधन के कई नेताओं का नवादा में आगमन होगा. इस दौरान वोटर अधिकार यात्रा निकाली जायेगी. इस दौरान कार्यक्रम के आलोक में जिला महागठबंधन के समन्वय समिति की बैठक हुई. बैठक में तय हुआ कि मतदाताओं का नाम जो साजिश के तहत काटा जा रहा है, उस सवाल को जनता तक पहुंचा कर एनडीए सरकार के पोल खोलनी है. राहुल गांधी के आगमन पर नवादा में भव्य स्वागत होगा. वह गयाजी के वजीरगंज से नवादा की सीमा में पहुंचेगें और हिसुआ होते हुए नवादा व वारिसलीगंज होते हुए बरबीघा तक जायेंगे. बैठक में कार्यक्रम का कांग्रेस प्रभारी विधायक दिनेश गुर्जर, राजद प्रभारी एमएलसी रिंकू यादव, कांग्रेस अध्यक्ष मंटन सिंह, राजद अध्यक्ष उदय कुमार यादव, लोकसभा पूर्व प्रत्याशी श्रवण कुशवाहा, माले सचिव भोला राम, सीपीआइ राजकुमार यादव, सीपीएम नरेश शर्मा, हिसुआ विधायक नीतू सिंह, गौतम कपूर चंद्रवंशी, विनय यादव, उपेंद्र सिंह, लंदन सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel