प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय 79वें स्वतंत्रता दिवस पर हरिशचंद्र स्टेडियम में शुक्रवार को प्रशासन एकादश और पब्लिक एकादश के बीच क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. जिसमें पब्लिक एकादश ने चार विकेट से प्रशासन एकादश को हराया. जिला प्रशासन के अधिकारियों व पब्लिक एकादश के बुद्धिजीवियों, पत्रकारों के बीच टीम का गठन कर क्रिकेट मैच की शुरुआत की गयी. प्रशासन एकादश की कप्तानी एसपी अभिनव धीमान ने की. पहले बल्लेवाजी करते हुए प्रशासन की टीम ने दस ओवरों में 135 रन का लक्ष्य दिया. जवाब में पब्लिक की टीम ने चार विकेट से यह मैच जीत लिया. इस अवसर पर एसपी अभिनव धीमान, अपर समाहर्ता अरुण कुमार तिवारी, रतन कुमार तिवारी, पब्लिक एकादश के कप्तान मनीष आनंद, पत्रकार डॉ साकेत बिहारी, प्रभात खबर के ब्यूरो चीफ विशाल कुमार, मुकेश कुमार फिल्म अभिनेता राहुल वर्मा, सौरभ कुमार आदि ने बेहतर प्रदर्शन किया. प्रेम व सौहार्द के बीच क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है