राहुल व तेजस्वी के खिलाफ किया प्रदर्शन, पुतला दहन प्रतिनिधि, नवादा नगर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पोस्टर को फाड़कर अमर्यादित टिप्पणी करने के विरोध में बुधवार को नवादा जिला भाजपा युवा मोर्चा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया. गुस्साये कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव का पुतला फूंककर अपना आक्रोश जाहिर किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी मुर्दाबाद और तेजस्वी यादव मुर्दाबाद के नारे भी लगाये. जिला भाजपा अध्यक्ष अनिल मेहता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भारत को विश्व पटल पर शक्तिशाली और संपन्न राष्ट्र के रूप में स्थापित कर रहे हैं. उनके नेतृत्व में भारत विश्व की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बन चुका है. यही कारण है कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव बौखला गये हैं और प्रधानमंत्री के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी व पोस्टर फाड़ने जैसे शर्मनाक कृत्य कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि महागठबंधन के नेताओं ने इस तरह की हरकत कर जनता को जंगलराज की झलक दिखाई है, लेकिन बिहार की जनता इस बार चुनाव में वोट के माध्यम से जंगलराज की वापसी रोक देगी. इस मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रियरंजन श्रीनिवास, विजय पांडे, महामंत्री शैलेंद्र शर्मा, अरविंद गुप्ता, गौरव शांडिल्य, गगन, उपाध्यक्ष विनोद भोली, मुकेश कुमार, मंत्री शिव यादव, कोषाध्यक्ष विश्वास सिंह विशु, जिला मीडिया प्रभारी गुलशन कुमार, गौतम भारती, युवा मोर्चा अध्यक्ष अजित शंकर, व्यवसायी प्रकोष्ठ संयोजक सुधीर सिंह, महामंत्री रोहित सिंह, उपाध्यक्ष रोशन कुमार आर्य, वरिष्ठ नेता राधेश्याम चौधरी, महिला मोर्चा की महामंत्री किरण भारती, उपाध्यक्ष वीणा, अल्पसंख्यक मोर्चा की अफसाना खातून, विजय वर्मा व अजय वर्मा समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे. भाजपा कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि प्रधानमंत्री के अपमान को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

