नवादा नगर.
मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के सफल कार्यान्वयन को लेकर नवादा जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारियां की है. गुरुवार को प्रभारी जिला पदाधिकारी-सह-उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जन संवाद कार्यक्रम की समीक्षा बैठक की गयी. यह जन संवाद कार्यक्रम 12 अगस्त को मुख्यमंत्री बिहार की अध्यक्षता में आयोजित होगा, जिसमें योजना की जानकारी उपभोक्ताओं को दी जायेगी. योजना के तहत एक जुलाई से पंजीकृत घरेलू उपभोक्ताओं को हर महीने 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली दी जा रही है. प्रभारी डीएम ने संबंधित विभागों को जिम्मेदारियां सौंपी हैं. अनुमंडल पदाधिकारी को विधि-व्यवस्था संधारण, बीडीओ को स्थल सत्यापन, साफ-सफाई, बैठक व्यवस्था, चिकित्सा सुविधा, पुलिस बल व इंटरनेट व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गयी है. लोक स्वास्थ्य प्रमंडल को पेयजल व चलंत शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया है .कार्यक्रम में सिविल सर्जन, नगर परिषद, विद्युत विभाग, आईटी और अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

