विशाल कुमार, नवादा जिले में मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के बाद कई नयी सौगात मिलने की घोषणाएं की गयी हैं. इसके अलावा नेशनल हाइवे फोरलेन का निर्माण, गया किऊल रेलखंड का दोहरीकरण और विद्युतीकरण ने जिले के परिवहन व्यवस्था को नयी गति दी है. शहर में हो रहे निर्माण कार्य का असर दिख रहा है. बुधौल क्षेत्र में कई नये निर्माण चल रहे हैं. नये पार्क और नये टाउन हॉल परिसर के निर्माण को लेकर भी स्वीकृति मिली हुई है. बिजली वितरण की व्यवस्था भी दुरुस्त हुआ है. इन सभी निर्माण कार्यों के पूरा हो जाने के बाद शहर ही नहीं, बल्कि पूरे जिले में बदलाव देखने को मिलेगा. आनेवाले दिनों में नवादावासी स्थानीय सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे. जिले में कई बड़े बदलाव आनेवाले वर्ष में देखने को मिलेंगे. खासकर जिला मुख्यालय को आकर्षक बनाने व सुविधाओं के नये संसाधन उपलब्ध होने हैं. शहर में जाम की समस्या को दूर करने के लिए केंदुआ बाइपास से लेकर सद्भावना चौक बायपास तक तथा रजौली स्टैंड से लेकर मस्तान गंज तक डिवाइडर वाले बड़े सड़क सिस्टम को और प्रभावी बनाया जायेगा. नये कॉलेज के निर्माण से शिक्षा क्षेत्र में आयेगी क्रांति मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के दौरान नवादा में नये मेडिकल कॉलेज और रजौली में डिग्री कॉलेज के निर्माण को लेकर घोषणा की. नये शिक्षण संस्थानों के बनने के बाद जिला के शैक्षणिक जगत में एक नया बदलाव देखने को मिलेगा. उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए पीजी की पढ़ाई शुरू करने की घोषणा भी की गयी है. इसके अलावा बरसों से प्रतिक्षित मांग केंद्रीय विद्यालय की स्थापना के लिए जमीन आवंटन करायी गयी है. एजुकेशन को बढ़ावा देने के लिए किये गये यह सभी घोषणा आने वाले समय में शिक्षा क्षेत्र में एक बड़े बदलाव को लायेगी. नये निर्माण से विकास के खुलेंगे द्वारा एनएच 31 से बने एनएच-20 पर फोरलेन निर्माण का काम पूरा हुआ है. बख्तियारपुर से रजौली कोडरमा बॉर्डर तक निर्माण पूरा होने के बाद अब नवादा से पटना की दूरी सड़क मार्ग से पूरा करने में काफी कम समय लग रहा है. परिवहन की सुविधा पढ़ने से अब सामान के आवागमन और जिला में उत्पादित हो रहे प्रोडक्ट को दूसरे जगह पहुंचाने में काफी आसानी हो रही है. कच्चा माल भी आसानी से पहुंच बना रहा है, जो आनेवाले दिनों में व्यावसायिक क्षेत्र में भी जिला को एक बेहतर स्थान दिलायेगा. पटना से रांची के इस रास्ते का इस्तेमाल होता है, तो निश्चित ही यह शहर के विकास और विस्तार के लिए काफी लाभकारी साबित होगी. फोरलेन का निर्माण जिले को आर्थिक रूप से संपन्न बनाने में भी यह मददगार बनेगा. रेलखंड में दोहरीकरण का काम पूरा परिवहन सुविधाओं के विस्तार से दूरियां कम होने के साथ समाज में विकास की नयी राह खुलती है. वर्षो से उपेक्षित किऊल-गया रेलखंड में विद्युतिकरण का काम पूरा होने के बाद अब दोहरीकरण का काम पूरा कर लिया गया है. 24 फरवरी को भागलपुर यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बिहार रेल इंफ्रा विस्तार योजना के तहत गया-किऊल रेलखंड में वारसलीगंज, नवादा, तिलैया रेलखंड के दोहरीकरण का उद्घाटन किया था. रेलखंड के पूर्णता दोहरीकरण और विद्युतीकरण होने के बाद निश्चित ही इस क्षेत्र के लोगों के लिए नयी संभावनाओं की शुरुआत हो गयी है. गया-किऊल रेलखंड के विद्युतिकरण के बाद लोगों को सुलभ व कम समय में दूरी तय करने का लाभ मिलने लगा है. आजादी के पहले इस रेलखंड पर जो विस्तार के काम हुए इसके बाद तत्कालिक सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के प्रयासों से 2018 से विद्युतिकरण की शुरुआत हुई है, जो वर्ष 2025 में पूरा हुआ है. किऊल-गया रेलखंड में आये इस बदलाव का लाभ जिलेवासियों को दिखने लगा है. डीजल इंजन की गाड़ियों को बदलकर मेमू ट्रेन के रूप में बदला गया है. संभव है कि अब जल्द ही देश के विभिन्न हिस्सों के लिए अब आसानी से नवादा स्टेशन होते हुए भी ट्रेन मिल सकेगी. नूतन नवादा के रूप में बुधौल में हो रहा है नया निर्माण पुराना नवादा शहरी क्षेत्र का विस्तार करते हुए 18 नये गांवों को जोड़ते हुए 44 वार्ड का नवादा नगर पर्षद है. इसके अलावा वारिसलीगंज, हिसुआ नगर पर्षद और रजौली नगर पंचायत में नगर सरकार के माध्यम से नये निर्माण और विकास कार्यों को गति मिल रही है. शहर के लोगों की मूलभूत मांगों में शामिल पार्क, पार्किंग, मॉडल टाउनशिप की सुविधा आदि का लाभ मिलने की संभावना है. नयी गतिविधि और निर्माण लोगों के लिए हितकारी होगा. बुधौल क्षेत्र को नूतन बुधौल क्षेत्र बनाते हुए नये निर्माण के कार्य किया जा रहे हैं. 300 बेड के नये अस्पताल बनाने का काम चल रहा है. इंजीनियरिंग कॉलेज, पैरामेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, डीआरसीसी, परिवहन, वन विभाग कार्यालय जैसे कई निर्माण लाभकारी साबित हो रहे हैं. क्षेत्र के विकास से नवादा को एक नयी पहचान मिल रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है