अनंत चतुर्दशी पर विशेष पूजन, वासुपूज्य निर्वाणोत्सव भी मनाया गया
प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय
जैन धर्मावलंबियों के आत्मशुद्धि का दस दिवसीय पर्युषण महापर्व परंपरागत धार्मिक माहौल में उत्तम ब्रह्मचर्य धर्म की विशेष आराधना के साथ संपन्न हो गया. महापर्व के अंतिम दिन शनिवार को जिला मुख्यालय के दो प्रसिद्ध जैन मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना की गयी. गुणावां जी दिगंबर जैन मंदिर और शहर के अस्पताल रोड स्थित जैन मंदिर में लोगों ने जिनेंद्र प्रभु का पंचामृत अभिषेक व शांति धारा कर विश्वशांति व जीवमात्र के कल्याण की मंगलकामना की. दशलक्षण धर्म व धर्म के दशम स्वरूप उत्तम ब्रह्मचर्य धर्म के तृतीय स्वरूप सम्यक चरित्र की भी विशेष आराधना की.अनंत चतुर्दशी पर विशेष पूजन, वासुपूज्य निर्वाणोत्सव भी मनाया गया
14वें तीर्थंकर भगवान अनंतनाथ की विशेष पूजा-अर्चना की गयी, जबकि अनुष्ठान के अंतिम दिवस पर श्रद्धालुओं ने पूरी श्रद्धा और भक्तिभाव के साथ 12वें तीर्थंकर भगवान वासुपूज्य का निर्वाणोत्सव भी मनाया और उनके चरणों में निर्वाण लड्डू अर्पित किये. कार्यक्रम में बताया गया कि उत्तम ब्रह्मचर्य में ””ब्रह्म”” का अर्थ परमात्मा एवं ””चर्य”” का अर्थ विचरण है अर्थात परमात्मा में विचरण करना ही ब्रह्मचर्य है. यह आत्मकल्याण के मार्ग पर चलने के लिए इंद्रियों व मन को संयमित रखने का सिद्धांत है. इसका अर्थ केवल शारीरिक ब्रह्मचर्य नहीं, बल्कि विचार, वचन व कर्म से स्त्री-पुरुष का सम्मान करना एवं वासना से दूर रहकर वात्सल्य व पवित्रता की दिशा में आगे बढ़ना है. गुणावां स्थित जैन मंदिर में अभिषेक जैन, श्रेया जैन, आकाश जैन, अशोक कुमार जैन, खुशबू जैन, सुलोचना जैन आदि सक्रिय होकर पूजा की. वहीं शहर के प्रसिद्ध अस्पताल रोड स्थित जैन मंदिर में अभय जैन, मनोज काला, जय कुमार जैन, मुकेश जैन, अनिल जैन, विजय जैन, संजय जैन, राजेश जैन, ज्ञानचंद जैन, विनोद जैन, उदय जैन, अमन जैन, संदीप जैन, अभिषेक जैन, हैप्पी जैन, उत्सव जैन, सुरेश जैन, निर्भय जैन, बाबू जैन, विवेक जैन, सोनू जैन, प्रदीप जैन, अवधेश जैन, महेश जैन, रौनक जैन आदि मुख्य रूप से भाग लिए. वहीं महिला वर्ग में चंदा जैन, संतोष जैन, ममता जैन, विनीता जैन, वीणा जैन, लकी जैन, सपना जैन, स्वीटी जैन, नीतू जैन, राजुल जैन, मधु जैन, सरोज जैन, सुनीता जैन, सुनीता जैन, मंजू जैन, आशा जैन, श्रद्धा जैन, नीमा जैन आदि ने समापन पर विशेष पूजा अर्चना की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

