15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कुशल युवा कार्यक्रम के प्रतिभागियों को मिला प्रमाणपत्र

NAWADA NEWS.सात निश्चय योजना अंतर्गत युवाओं के लिए आर्थिक हल, युवाओं को बल देने के उद्देश्य से श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार की ओर से कुशल युवा कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इसके तहत युवाओं को नि:शुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण दिया जाता है, जिसमें लैंग्वेज स्किल, सूचना प्रौद्योगिकी, सॉफ्ट स्किल और इंग्लिश ग्रामर के साथ कंप्यूटर संचालन की बेसिक जानकारी दी जाती है.

आर्थिक हल युवाओं को बल योजना के तहत कौशल विकास का मिला प्रशिक्षण

प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय

सात निश्चय योजना अंतर्गत युवाओं के लिए आर्थिक हल, युवाओं को बल देने के उद्देश्य से श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार की ओर से कुशल युवा कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इसके तहत युवाओं को नि:शुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण दिया जाता है, जिसमें लैंग्वेज स्किल, सूचना प्रौद्योगिकी, सॉफ्ट स्किल और इंग्लिश ग्रामर के साथ कंप्यूटर संचालन की बेसिक जानकारी दी जाती है. इसी क्रम में कुशल युवा कार्यक्रम कन्हाई नगर, नवादा ब्रांच के टुडेज कंप्यूटर टेक्नोलॉजी की ओर से 2024-25 बैच के उत्तीर्ण प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र वितरण सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम में आये अतिथियों ने सफल प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया. टुडेज कंप्यूटर टेक्नोलॉजी के निदेशक शशि कुमार ने कहा कि यह सरकार की सराहनीय पहल है, जिसके माध्यम से बेरोजगार युवाओं को नि:शुल्क प्रशिक्षण देकर स्किल डेवलपमेंट में सक्षम बनाया जा रहा है. मुख्य ट्रेनर रूपाली कुमारी, विशाल कुमार सिन्हा और अंजली कुमारी ने प्रशिक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों पूनम, वर्षा, सेजल, अंशु, विभा, सलोनी, लक्ष्मी, निशा, रिशु, सागर, सोनू, प्रशांत, निशांत, सिंटू, गुड्डू, निशु, अंशिका, आशीष, कमल, सामर्थ और संभव सहित अन्य ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम से रोजगार की संभावनाएं बढ़ी हैं और आत्मनिर्भर बनने का मार्ग प्रशस्त हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel