भूमि विवाद, पेंशन, आवास, शिक्षा, स्वास्थ्य, राशन कार्ड व राजस्व संबंधी 44 शिकायतें प्राप्त
प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय.
डीएम रवि प्रकाश की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन समाहरणालय सभाकक्ष में शुक्रवार को किया गया. जनता दरबार में जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये नागरिकों ने भूमि विवाद, पेंशन, आवास, शिक्षा, स्वास्थ्य, राशन कार्ड और राजस्व संबंधी समस्याएं रखीं. कुल 44 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें सर्वाधिक मामले भूमि विवाद से संबंधित थे. डीएम ने सभी आवेदनों को गंभीरता से सुना और संबंधित विभागों को कार्रवाई के निर्देश दिये. कई मामलों का ऑन स्पॉट निष्पादन कर आवेदकों को राहत प्रदान की गयी.जनता दरबार में आये प्रमुख आवेदनों में मुफस्सिल थाना के समाय के मनोज कुमार ने भूमि विवाद, गोविंदपुर प्रखंड के शिखरपुर निवासी लवकुश राजवंशी ने पारिवारिक बंटवारे में जमीन नहीं मिलने की शिकायत, गुलनी निवासी महादलित शंकर चौधरी ने बिना कनेक्शन के बिजली बिल मिलने की समस्या, सिरदला अंचल के ग्राम धिरौंध की रीता देवी ने जमीन बंदोबस्ती, नरहट के छोटी पाली गांव के मो. एनूल हक ने जमीन कब्जा व घेराबंदी, नारदीगंज के गोतरायन निवासी विजय कुमार विश्वकर्मा ने भूमि विवाद और रोह थाना अंतर्गत मरुई गांव की नासरीन ने देवर के द्वारा जमीन बेच देने संबंधी आवेदन देकर शिकायत की.डीएम रवि प्रकाश ने अधिकारियों को जनता की शिकायतों का संवेदनशीलता एवं तत्परता से समाधान करने को कहा. उन्होंने कहा कि जनता दरबार आम लोगों की सरकार तक सीधी पहुंच है. इसका उद्देश्य पारदर्शी व त्वरित समाधान सुनिश्चित करना है. जिला प्रशासन ने आम जनता से अपील की कि वे प्रत्येक शुक्रवार को आयोजित होने वाले जनता दरबार में अपनी समस्याओं के समाधान के लिए उपस्थित होकर इस जनकल्याणकारी पहल का लाभ उठाएं. जनता दरबार में एडीएम डॉ. अनिल कुमार तिवारी, गोपनीय शाखा प्रभारी राजीव कुमार, स्थापना शाखा प्रभारी डॉ. राजकुमार सिन्हा सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है